नक्सलियों ने काटी सड़क, आमजनों की परेशानी देख, SP खुद बाइक से पहुंचे, सड़क बनवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh810482

नक्सलियों ने काटी सड़क, आमजनों की परेशानी देख, SP खुद बाइक से पहुंचे, सड़क बनवाई

सुकमा जिले में नक्सली ने कई जगह सड़क को काट दिया था, जिसकी वजह से आमजनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. 

एसपी केएल ध्रुव

सुकमा: एक तरफ जहां सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू जारी है तो दूसरी तरफ नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. बता दें कि जिले में बीते दिनों नक्सलियों ने अपना दहशत बनाये रखने के लिए रामाराम एवं बड़ेशेट्टी के मध्य कई जगह सड़क को काट दिया था. जिसके बाद सुकमा एसपी केएल ध्रुव केरलापाल से बड़े शेट्टी बाइक में पहुंचे और खुद मौजूद रहकर सड़क बनवाई.

छत्तीसगढ़ में मंदिर पॉलिटिक्सः कौशल्या माता की जन्मस्थली को लेकर आमने-सामने आए कांग्रेस और BJP

आमजनों को मुश्किल हो रही थी
सुकमा जिले में नक्सली ने कई जगह सड़क को काट दिया था, जिसकी वजह से आमजनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. परेशानी को देखते हुए शनिवार सुकमा एसपी केएल ध्रुव खुद अपनी बाइक चलाकर केरलापाल से बड़ेशेट्टी पहुंचे. यहां उन्होंने नक्सलियों द्वारा काटी सड़क देखी और तुरंत खुद खड़े होकर जनता के लिए रास्ता बनवाया.

`एक ने दिया धक्का दूसरे ने मारा तमाचा`, भाजपा की दो महिला पदाधिकारी भिड़ीं

सुरक्षा में रहे जवान
सड़क बनाने के दौरान एसपी केएल ध्रुव के साथ सुकमा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, केरलापाल थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग फूलबगडी थाना प्रभारी हुबलाल चंद्राकर, एसआई रामावतार भारद्वाज डीआरजी कमांडर, एसआई अर्जुन तांडी डीआरजी कमांडर मौजूद रहे.

WATCH LIVE TV

Trending news