नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठता था पटवारी, फोटो वायरल हुआ तो SDM ने समझाई 'पद की मर्यादा'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh795256

नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठता था पटवारी, फोटो वायरल हुआ तो SDM ने समझाई 'पद की मर्यादा'

इस मामले में नीमच एसडीएम मनीष कुमार जैन का कहना है कि पटवारी ने कुर्सी की मर्यादा भंग की है. इसके संबंध में ओपी शर्मा को सूचना पत्र जारी चेतावनी दी जाएगी, ताकि भविष्य में वह दोबारा ऐसी गलती न करें.

नीमच में नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठा पटवारी (L), SDM मनीष कुमार जैन.

नीमचः नीमच जिले की मनासा तहसील में नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठे एक पटवारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसे आरोप हैं कि नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में पिछले कई दिनों से पटवारी ओम प्रकाश शर्मा उनकी कुर्सी पर बैठकर ही अपना पूरा काम निपटा रहा था, जबकि उसको बैठने के लिए अलग कमरे में सीट मिली हुई है. यहीं पर दूसरे पटवारी भी बैठकर अपना काम निपटाते हैं.

पीएम मोदी की ग्वालियर को सौगात, खुलेगा बड़ा खेल संस्थान, प्रतिभाओं को मिलेगा प्लेटफॉर्म

मैं वरिष्ठ कर्मचारी, मुझे 30 वर्षों अनुभव: पटवारी
पटवारी ओम प्रकाश शर्मा पलासिया में पदस्थ हैं. वह कृषि संबंधी कार्य देखते हैं. जब उनसे नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठने का कारण पूछा गया तो उन्होंने अपने 30 वर्ष के अनुभव को इसके लिए योग्यता का पैमाना बताया. बकौल ओपी शर्मा वह वरिष्ठ पटवारी हैं और उनके बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. उन्हें तीन दशक का अनुभव है, इसलिए वह नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे थे.

'काम करो और छुट्टी भी मनाओ', सरकार को भा रहा 'Work From Home', जल्द आ सकता है सिस्टम

एसडीएम ने कहा- पटवारी ने भंग की पद की मर्यादा
इस मामले में नीमच एसडीएम मनीष कुमार जैन का कहना है कि पटवारी ने कुर्सी की मर्यादा भंग की है. इसके संबंध में ओपी शर्मा को सूचना पत्र जारी चेतावनी दी जाएगी, ताकि भविष्य में वह दोबारा ऐसी गलती न करें. ऐसी गलती फिर हुई तो उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि पटवारी को फिलहाल समझाया गया है कि वह पद का ऐसे अपमान ना करें.

WATCH LIVE TV

Trending news