आपको बता दें कि मायावती और राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए गुना की घटना पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दलितों को बसाने का सिर्फ ढिंढोरा पीटती है. राहुल गांधी ने गुना की घटना का वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है.''
Trending Photos
भोपाल: गुना मामले में राहुल गांधी और मायावती के ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''अब राहुल गांधी को धरती और जमीन का ज्ञान तो होता नहीं है, जो कोई बता देता है वही बोल देते हैं. यह उन्हीं की सरकार के समय के अधिकारी थे. कमल नाथ सरकार मे प्रीपेड और रिचार्ज व्यवस्था थी. अब हमारी सरकार मे कानून का राज है जो पालन नहीं करेगा नपेगा.''
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''हमने तत्काल गुना एसपी को हटाया, कलेक्टर को हटाया, आइजी को हटाया. मध्य प्रदेश में कानून का राज है.'' गुना मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की टिप्पणी पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''यह सिर्फ राजनीति है. तय मानिए किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. जो घटना घटी दु:खद और खेदजनक है. जांच दल बनाकर घटना स्थल के लिए रवाना किया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. जो दोषी होगा उसपर कार्यवाही होगी.''
1. मध्यप्रदेश के गुना पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बबार्द करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक। सरकार सख्त कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) July 16, 2020
2. एक तरफ बीजेपी व इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है जबकि दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थी, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अन्तर है? खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) July 16, 2020
आपको बता दें कि मायावती और राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए गुना की घटना पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा दलितों को बसाने का सिर्फ ढिंढोरा पीटती है. मायावती ने दलितों के उत्पीड़न के मामले में भाजपा सरकार को कांग्रेस की सरकारों जैसा ही बताया. वहीं राहुल गांधी ने गुना की घटना का वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है.''
हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है। pic.twitter.com/egGjgY5Awm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2020
दरअसल, गुना में प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस द्वारा एक किसान दंपति की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. विरोध में दंपति ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की. मामले का संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर रेंज आइजी, गुना कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और घटना के उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए.
WATCH LIVE TV