निजी अस्पतालों में 11 दिसंबर को बंद रहेगी OPD, सिर्फ इनको मिलेगा इलाज
Advertisement

निजी अस्पतालों में 11 दिसंबर को बंद रहेगी OPD, सिर्फ इनको मिलेगा इलाज

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोपाल जोन के प्रेसिडेंट ने बताया कि सरकार मिक्सोपैथी को बढ़ावा देना चाह रही है. यही कारण है कि आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार देकर सरकार जुगाड़ के सर्जन तैयार करना चाहती है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: आयुर्वेद के सर्जरी विशेषज्ञों को 58 तरह की सर्जरी का अधिकार देने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने देशभर में 11 दिसंबर को बंद का ऐलान किया है. इसका असर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिलेगा. इसलिए 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निजी अस्पतालों की OPD बंद रहेंगी. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं एलोपैथी डॉक्टरों द्वारा दी जाएंगी.

पानी की तेज धार में बहने लगा कुत्ता, साथी ने लगाया दिमाग और बचा ली जिंदगी, देखें VIDEO

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोपाल जोन के प्रेसिडेंट ने बताया कि सरकार मिक्सोपैथी को बढ़ावा देना चाह रही है. यही कारण है कि आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार देकर सरकार जुगाड़ के सर्जन तैयार करना चाहती है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोपाल जोन के प्रेसिडेंट ने कहा कि आयुर्वेद के डॉक्टरों के पास न तो एनेस्थीसिया है और न ही एंटीबायोटिक है. ऐसे में उन्हें 58 तरह की सर्जरी का अधिकार देना गलत है.

ये भी पढ़ें- 

जब शेर को मिला 'सवा शेर', भैंसे ने जंगल के राजा को सींग पर उठा-उठाकर पटका, देखें VIDEO

VIDEO: भारत बंद के लिए दुकाने बंद कराने गए थे कांग्रेस विधायक, भड़क गया दुकानदार​

Watch Live TV-

Trending news