यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई गाड़ियां हुई हैं कैंसिल, चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh784762

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई गाड़ियां हुई हैं कैंसिल, चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस

किसान आंदोलन के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है.

 

फाइल फोटो

भोपाल: किसान आंदोलन के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है. रेलवे ने कुछ फैस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल करने का भी ऐलान किया है. ऐसे में अगर आपने रिजर्वेशन करा रखा है तो अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

शायर मुनव्वर राणा बोले- '2022 तक देश घोषित हो जाएगा हिंदू राष्ट्र' `BJP आईटी सेल है टेररिस्ट सेल`

इन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद्द

02525 नईदिल्ली-जम्मूतवी एक्सप्रेस यात्रा 11.11.20 को कैंसिल रहेगी
02426 जम्मूतवी-नईदिल्ली एक्सप्रेस 11.11.20 को कैंसिल रहेगी
22439 नईदिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस 11.11.2020 कैंसिल रहेगी
22440 कटरा- नईदिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 11.11.2020 कैंसिल रहेगी
05211 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस 11.11.20 कैंसिल रहेगी
05212 अमृतसर- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 13.11.20 कैंसिल रहेगी
02462 कटरा -नवदेल्ली एक्सप्रेस जेसीओ 11.11.20 कैंसिल रहेगी
02461 नईदिल्ली - कटरा एक्सप्रेस जेसीओ 12.11.20 कैंसिल रहेगी
02011 नईदिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस जेसीओ 11.11.20 कैंसिल रहेगी
02012 कालका- नईदिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस जेसीओ 11.11.20 कैंसिल रहेगी
02029 नईदिल्ली -अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस JCO 11.11.20 कैंसिल रहेगी
02030 अमृतसर - नईदिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस जेसीओ 11.11.20 कैंसिल रहेगी
02919 अंबेडकरनगर- कटरा एक्सप्रेस जेसीओ 11.11.20 कैंसिल रहेगी
02920 कटरा- अंबेडकरनगर एक्सप्रेस जेसीओ 13.11.20 कैंसिल रहेगी

आरोप: थाना प्रभारी को बेटे की शादी के लिए नहीं मिली छुट्‌टी, सदमे से हो गई मौत

गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में हिंडौन सिटी-बयाना रूट पर रेलवे की सेवाएं बाधित होने के चलते इन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है.

ट्रेन नंबर 02963 हजरत निजामुद्दीन से उदयपुर के लिए चलने पर 11.11.20 को ये गाड़ी रेवाडी-जयपुर-जयपुर-अजमेर-चंदेरिया हो कर चेलगी
ट्रेन नंबर 02416 नई दिल्ली से इंदौर के लिए 11.11.20 को चलने पर ये ट्रेन रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर हो कर चलेगी
ट्रेन नंबर 09112 हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस 11.11.20 को रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर हो कर चलेगी
ट्रेन नंबर 02243 कानपुर सेट्रल-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 11.11.20 को भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर हो कर चलेगी
ट्रेन नंबर 02948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 11.11.20 को भरतपुर-बांदीकुई- जयपुर-सवाई माधोपुर हो कर लाई जाएगी
ट्रेन नंबर 02395 राजेन्द्र नगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस 11.11.20 को भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर हो कर चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 02917 अहमदाबाद-ह.निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11.11.20 को सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी हो कर चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 11.11.20 को सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई- भरतपुर हो कर चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 09037 बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर एक्सप्रसे 11.11.20 को सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई- भरतपुर होकर चलेगी
ट्रेन नंबर 02964 उदयपुर सिटी - ह. निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11.11.20 को चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-रेवाडी हो कर चलेगी
ट्रेन नंबर 02415 इंदौर- नई दिल्ली एक्सप्रेस 11.11.20 को सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी हो कर चलेगी
ट्रेन नंबर 02396 अजमेर-राजेन्द्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस 12.11.20 को जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर हो कर चलेगी

WATCH LIVE TV

Trending news