शायर मुनव्वर राणा बोले- '2022 तक देश घोषित हो जाएगा हिंदू राष्ट्र' `BJP आईटी सेल है टेररिस्ट सेल`
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh784737

शायर मुनव्वर राणा बोले- '2022 तक देश घोषित हो जाएगा हिंदू राष्ट्र' `BJP आईटी सेल है टेररिस्ट सेल`

मुनव्वर राणा ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का एजेंट तक बता डाला. मुनव्वर राणा ने बिहार के नतीजों के बाद ट्वीट भी किया था. अपने ट्वीट में भी वे असदुद्दीन ओवैसी की जीत को बिहार की हार से जोड़ते हुए नजर आए थे. 

मुनव्वर राना

देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा अपनी टिप्पणियों और बयानों को लेकर खासी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. कभी वे सीएए-एनआरसी को लेकर विवादित बयान दे देते हैं तो कभी फ्रांस में हुई घटना को सही बताकर सनसनी पैदा कर देते हैं. इस बार मुनव्वर राणा ने जो कहा है, वो बेहद भड़काऊ है. राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कह दिया कि साल 2022 तक हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा. 

योगी राज में राणा को लग रहा है डर 
मुनव्वर राणा ने प्रदेश की सरकार का जिक्र होते ही कहा कि उन्हें योगी के राज में यूपी में डर लगने लगा है. मुनव्वर राणा की बौखलाहट यही नहीं रुकी. उन्होंने बीजेपी आई टी सेल को टेररिस्ट सेल कह डाला और बीजेपी का उद्देश्य देश को हिंदू राष्ट्र बनाना बताया. 

ये भी पढ़ें-धार: पिता के साथ सो रही 7 साल की मासूम को उठाकर ले गया तेंदुआ, मौत

ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बताया 
मुनव्वर राणा ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का एजेंट तक बता डाला. मुनव्वर राणा ने बिहार के नतीजों के बाद ट्वीट भी किया था. अपने ट्वीट में भी वे असदुद्दीन ओवैसी की जीत को बिहार की हार से जोड़ते हुए नजर आए थे. 

एक बार फिर से अपना विवादित बयान दोहराते हुए फ्रांस में हुई घटना को सही ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि फ्रांस में गर्दन काटने की घटना गलत नहीं थी.

Watch LIVE TV-

Trending news