ब्यावरा तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुना रोड स्थित श्री कृष्ण वेयर हाउस और राधाकृष्ण वेयर हाउस में अवैध तरीके से पीडीएस का चावल स्टोर करके रखा गया था.
Trending Photos
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दो वेयर हाउस से पीडीएस का 510 क्विंटल चावल पकड़ाया है. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों वेयर हाउस को सील कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक वेयर हाउस में रखा गरीबों का चावल ट्रकों में भरकर गुजरात पहुंचाया जा रहा था. ट्रक में चावल की लोडिंग करते समय ही छापामार कार्रवाई हुई और राशन माफिया को रंगे हाथों पकड़ा गया.
मध्य प्रदेश के इस कांस्टेबल को साल में 2 दिन आला पुलिस अधिकारी करते हैं सैल्यूट, जानें क्यों
राजगढ़ जिले में गरीबों को सस्ती कीमतों पर दिया जाने वाला चावल ब्यावरा के निजी वेयर हाउस छिपाकर रखा गया था. यहां से चोरी-छिपे ट्रकों में भरकर चावल को बेचने के लिए गुजरात ले जाया जा रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने पर अपर कलेक्टर कमल नागर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बड़ी मात्रा में पीडीएस का चावल जब्त करते हुए वेयर हाउस को सील कर दिया. आपको बता दें कि बीते दिनों इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी जिले में बड़ा पीडीएस घोटाला पकड़ा था.
Aadhaar की तरह अब Voter ID Card भी होगा डाउनलोड, आज से शुरू होगी सुविधा
ब्यावरा तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुना रोड स्थित श्री कृष्ण वेयर हाउस और राधाकृष्ण वेयर हाउस में अवैध तरीके से पीडीएस का चावल स्टोर करके रखा गया था. ट्रकों में लदे चावल और वेयर हाउस में स्टोर चावल करीब 510 क्विंटल के आस पास है. चावल जिन बोरियों में रखा गया था उन पर भारत सरकार की सील लगी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में गरीबों तक पहुचने वाला चावल निजी वेयर हाउस में कहां से आया.
WATCH LIVE TV