इंदौर जेल में ड्रग वाली आंटी से मिलने आ रहे थे लोग, गिरोह चलाने की आशंका में जबलपुर जेल शिफ्ट किया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh819766

इंदौर जेल में ड्रग वाली आंटी से मिलने आ रहे थे लोग, गिरोह चलाने की आशंका में जबलपुर जेल शिफ्ट किया

प्रीति को कोर्ट के आदेश के बाद 24 दिसंबर को जेल भेजा गया था. जिसके बाद से ही जेल में बंद प्रीति जैन से मिलने हर दिन कई लोग जेल पहुंच रहे थे. 

फाइल फोटो

इंदौर: ड्रग मामले में गिरफ्तार हुई शहर की सबसे चर्चित ड्रग आंटी प्रीति जैन को इंदौर जेल से जबलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.  बताया जा रहा है कि इंदौर जेल में लगातार लोग उससे मिलने पहुंच रहे थे. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने यह कदम उठाया है. बता दें कि भोपाल मुख्यालय से एक आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है और ड्रग आंटी को सुबह 1 जनवरी को सुबह सड़क मार्ग से भोपाल होते हुए जबलपुर जेल भेज दिया गया है.

ईदगाह हिल्स और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाद अब हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की उठी मांग

पुलिस को थी गिरोह ऑपरेट करने की आंशका
प्रीति को कोर्ट के आदेश के बाद 24 दिसंबर को जेल भेजा गया था. जिसके बाद से ही जेल में बंद प्रीति जैन से मिलने हर दिन कई लोग जेल पहुंच रहे थे. जिससे जेल विभाग को यह डर था कि कही आंटी अपने मिलने वालों के जरिए ही अपने गिरोह को संचालित कर सकती है. इसलिए उसे जबलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है. जबकि उस पर निगरानी भी बढ़ा दी है.

बेटा फरार गर्लफ्रेंड जेल में
आंटी का बेटा यश जैन फरार चल रहा है. पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है. यश की गर्ल फ्रेंड आफीन उर्फ तरन्नुम भी जेल में है. पुलिस के मुताबिक आफीन खान बार में डांस करती है. वह बार में आए बड़े घर के युवकों के लिए डांस करके उन्हें शराब परोसती थी, फिर उनके साथ अश्लील वीडियो चैट कर अपने जाल में फंसाती थी. पुलिस लड़की से भी पूछताछ में जुटी है.

लिव इन रिलेशनशिप में युवती का गला दबाया, पार्टनर ने किया सरेंडर, कहा- उठाया लेकिन उठ न सकी

कैसे पकड़ी गई थी आंटी
बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस को पता चला था कि जिम जाने वाली वाली लड़कियां ड्रग्स ले रही हैं. पुलिस ने जब इसकी जांच शुरु की तो पता चला कि इंदौर के स्कीम-78 क्षेत्र में एक महिला बंगले में रहती है जो शहर की लड़कियों को ड्रग एडिक्ट बना रही है. इंदौर पुलिस ने इस महिला का पहले कस्टमर बना फिर इसे पकड़ा तो पता चला कि ये महिला उन जगहों को निशाना बनाती थी, जहां युवाओं की हमेशा भीड़ होती थी.

WATCH LIVE TV

Trending news