भोपालः न्यू ईयर के जश्न पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर, रात 12 के बाद सिर्फ 30 मिनट का जश्न
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh819055

भोपालः न्यू ईयर के जश्न पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर, रात 12 के बाद सिर्फ 30 मिनट का जश्न

राजधानी में कोरोना के साथ ही शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर सीनियर अफसरों के नेतृत्व में शहर में गुरुवार शाम 6 बजे से विशेष चेकिंग एवं पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी. जाएगी. भोपाल के 150 प्रमुख मार्गों और शहर में टूरिस्ट आकर्षण वाले स्थानों पर विशेष चेकिंग टीम तैनात की गई है.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यू ईयर के जश्न पर पुलिस और प्रशासन की नजर रहेगी. 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से ही पूरे शहर में पुलिस वाहनों की चेकिंग शुरू कर देगी. वहीं रात 12 बजे के बाद सिर्फ आधे घंटे ही नए साल का जश्न मनाया जा सकेगा. ड्रिंक एंड ड्राइव, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को पकड़ने के लिए भोपाल में 2000 पुलिसकर्मियों की तैनात की गई है. 

हबीबगंज और झांसी रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन की चर्चा तेज, जानिए क्या रखने की उठी है मांग

प्रमुख 150 मार्गों पर रहेगा पहरा, ड्रिंक एंड ड्राइव किया तो खैर नहीं
राजधानी में कोरोना के साथ ही शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर सीनियर अफसरों के नेतृत्व में शहर में गुरुवार शाम 6 बजे से विशेष चेकिंग एवं पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी. जाएगी. भोपाल के 150 प्रमुख मार्गों और शहर में टूरिस्ट आकर्षण वाले स्थानों पर विशेष चेकिंग टीम तैनात की गई है. पुलिस ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच करेगी. दोषी पाए जाने वालों की रात हवालात में गुजरेगी. गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई होगी साथ ही जुर्माना अलग से भरना पड़ेगा.  

पिता के पास 50 साल पहले गिरवी रखी गई जमीन बिना पैसे लिए लौटाई, रजिस्ट्री भी खुद करवाई  

तेज गति से वाहन चलाने, हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर
इसके अलावा तेज गति से वाहन चलाकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ व हेलमेट, 3 सवारी के साथ टू व्हीलर चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. चालान कटेगा. इसके अलावा शहर से होकर गुजरने वाल हाइवे पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. यहां विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था की गई है.  खासकर तौर पर आउटर नाकों पर संदिग्धों की सघनता से चेकिंग की जाएगी.

भूपेश बघेल ने PM मोदी से फोन पर की बात, कहा- FCI ने उठवाया नहीं तो बर्बाद हो जाएगा धान

रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, मार्केट में सघन चेकिंग
रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, मार्केट के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग होगी. होटल, रेस्टोरेंट, गार्डन आदि स्थानों पर होने वाले आयोजनों में शासन की कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा. पुलिस की टीम इन स्थानों पर भी निरीक्षण के लिए पहुंचेगी. अगर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन पाया गया तो आयोजन के संचालकों पर कार्रवाई होगी. सार्वजनिक स्थानों पर डीजे व डिस्कों पर भी प्रतिबंध रहेगा.

फैसलाः MP में अब अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सीधे प्रकरण दर्ज नहीं कर सकेंगी जांच एजेंसियां

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर भोपाल प्रशासन की गाइडलाइंस निम्न हैं

1. नए साल के कार्यक्रम में भोपाल से बाहर के कलाकार या सेलिब्रिटी नहीं बुलाए जा सकेंगे.
2. भोपाल में 31 दिसंबर को नए साल के कार्यक्रम जिन होटलों में होंगे, उन्हें रात 12ः30 बजे तक ही अनुमति दी गई है. 
3. सभी होटल, रेस्त्रां, बार व पब संचालकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य व्यवस्था करनी होगी.
4. ओपन स्पेस जैसे गार्डन या मैदानों में होने वाले आयोजन में एक बार में 200 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे.
5. होटल, क्लब, पब रेस्टोरेंट आधी क्षमता के साथ ही नए साल का कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news