MY अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा थाने के गेट पर मिला, पांच दिन बाद हुई घर वापसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh789562

MY अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा थाने के गेट पर मिला, पांच दिन बाद हुई घर वापसी

एक महिला ने इंदौर के एमवाय अस्पताल से पांच दिन पहले एक नवजात बच्चा चुराया था. जिसे आज सुबह-सुबह उसने संयोगितागंज पुलिस थाने के गेट पर छोड़ दिया.

फोटो

इंदौरः पांच दिन पहले एमवाय अस्पताल से गायब हुआ बच्चा आज सुबह मिल गया. आज सुबह शहर के संयोगितागंज पुलिस थाने के गेट पर कोई बच्चा छोड़ गया. सुबह जब नगर-निगम की महिला सफाईकर्मी की नजर बच्चे पर पड़ी तो उसने पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस बच्चे को लेकर तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंची और बच्चे के परिजनों को सूचना दे दी हैं. 

पांच दिन पहले चोरी हुआ था बच्चा 
आज मिला बच्चा पांच दिन पहले एमवाय अस्पताल से चोरी हो गया था. एक महिला और उसके दो साथियों पर बच्चा चोरी का करने का आरोप था. मामले में पुलिस ने सख्ती दिखा ही थी. शायद इसी डर से बच्चे को सुबह मौका देखकर पुलिस थाने के गेट पर छोड़ दिया गया है. पुलिस थाने के सीसीटीवी फुटेज देख रही है. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि बच्चा किसने छोड़ा है. 

वार्ड नंबर तीन से चोरी हुआ बच्चा
पांच दिन पहले अस्पताल के वार्ड नंबर 3 से बच्चा चोरी हुआ था. अस्पताल के सीसीटीवी में एक युवती और उसके दो साथी दिखे थे. जिस तरह से वह अस्पताल में घूमती दिख रही है. उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसे अस्पताल के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी. उसने बड़ी आसानी से बच्चा चोरी किया. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि इस काम में उसकी मदद अस्पताल का कोई कर्मचारी ने भी को हो. 

वार्ड में नहीं थी नर्स 
जिस वक्त अस्पताल के वार्ड से युवती ने बच्चा चोरी किया उस वक्त वार्ड में कोई भी नर्स मौजूद नहीं थी. इस बात की जानकारी युवती को अच्छे से पता थी. युवती ने भागने के लिए भी वो रास्ता चुना जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे. बच्चा चोरी करने करने वाली युवती पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से बच्चा चोरी किया गया है. उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले भी युवती ने इस तरह के कामों को अंजाम दिया हो. 

इंदौर के रहने वाले है बच्चे के परिजन
15 नवंबर को इंदौर के लोकेश भियाने ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते रात में अस्पताल में भर्ती कराया था. सुबह उसने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन उसी दिन शाम के वक्त एक युवती पहले तो नर्स बनकर वार्ड में आयी उसने बच्चे का चेकअप करने का नाटक किया और कहा कि इसकी धड़कन कम है. जांच कराने के लिए नीचे ले आइए. बच्चे की नानी उसे लेकर नीचे पहुंची. तभी युवती ने कहा कि आप बच्चा मुझे दे दो और पर्ची बनवाकर लाइए. नानी जैसे ही पर्ची बनवाने गयी. तो युवती बच्चे को लेकर फरार हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. लेकिन आज सुबह बच्चा अचानक से मिल गया. 

ये भी पढ़ेंः आरोपः 'पत्नी ने ही सोशल मीडिया फ्रेंड के जरिये करवाया है जानलेवा हमला',हिन्दू संगठन कह रहे लव जेहाद 

ये भी पढ़ेंः 'बाइक पर बाघिन MP घूमने निकली हैं', 15 महिला बाइकर्स, 1500 km का रोमांचक सफर

ये भी पढ़ेंः MP में तेजी से बदल रहा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ बनने से नवंबर में नहीं दिखेगा ठंड का असर

ये भी देखेंः LIVE VIDEO: दो गज जमीन के लिए खून की होली, पत्थर लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े लोग

ये भी देखेंः VIDEO: 50 फुट गहरे कुएं में गिरे हाथी का सफल रेस्क्यू, बाहर निकलते ही लोगों ने बजाई तालियां

 

WATCH LIVE TV

Trending news