मंदसौर में सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस रोक कर उनके हाथ में एक प्रिंटेड पोस्टर थमा रही है जिसपर लिखा है 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा'. ऐसे लोगों से निपटने के लिये पुलिस द्वारा अपनाए गए इस तरीके को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Trending Photos
मंदसौर: मंदसौर में लॉक डाउन जारी है, लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील करने के साथ-साथ इस मुहीम में सहयोग करने को कहा गया है. प्रशसन ने इसे जनता कर्फ्यू का एक्सटेंशन ही बताया है. हालांकि लोग इसका पूरी तरह से पालन करने नजर नहीं आ रहे हैं. कुछ युवक बेवजह तफरी के लिए सड़कों पर निकल गए हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने एक नायाब तरीका अपनाया है.
ये भी पढ़ें- नक्सली मुठभेड़ में शहीद 17 जवानों को CM बघेल की श्रद्धांजलि, रमन सिंह ने भी किया नमन
सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस रोक कर उनके हाथ में एक प्रिंटेड पोस्टर थमा रही है जिसपर लिखा है 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा'. ऐसे लोगों से निपटने के लिये पुलिस द्वारा अपनाए गए इस तरीके को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो इस अनोखें अंदाज में लोगों को रोकने का असर देखने को मिल रहा है. पहली बार तो पुलिस ऐसे लोगों के हाथ में पोस्टर थमा रही है. लेकिन अगर वह व्यक्ति सड़क पर घूमते हुए मिल रहा है तो पुलिस के पास इनसे निपटने के लिए पुलिस के अपने दूसरे अंदाज भी हैं.
Watch LIVE TV-