कांग्रेस सरकार ने हरेली त्यौहार के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी. जिसे लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए CM भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.
Trending Photos
रायपुरः छत्तीसगढ़ में बीते शुक्रवार को हरेली त्यौहार मनाया गया. ऐसे में प्रदेश में पहली बार सत्ता में आई कांग्रेस सरकरा ने इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी, जिसे लेकर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आपस में ट्विटर पर ही भिड़ गए. दरअसल, कांग्रेस सरकार ने हरेली त्यौहार के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी. जिसे लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए CM भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. ऐसे में अब अजय चंद्राकर के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है.
दरअसल, हरेली तीज पर CM भूपेश बघेल के सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'माननीय मुख्यमंत्री जी, आपने 4-5 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. उसमें कल पहली हरेली है. आपसे मेरे कुछ सवाल हैं, शुभकामनाओं के साथ उनके जवाब की अपेक्षा है.' अपने सवालों में अजय चंद्राकर ने लिखा कि 'हरेली जब सरकारी तौर पर मना रहे हैं तो बच्चों को भी गेड़ी वितरण करेंगे क्या, उसका खर्च किस मद में जाएगी? और भी छत्तीसगढ़ी त्यौहार पोरा, तीजा, कमरछठ और बहुला चौथ जैसे त्योहारों के लिए क्या योजना है? इन त्योहारों में लगने वाले समानों को जनता को उपलब्ध कराएंगे क्या?'
#माननीय_मुख्यमंत्री_जी
आपने 4-5 दिन की छुट्टी घोषित की है ,
उसमें कल पहली हरेली है
आपसे मेरे कुछ सवाल है
शुभकामनाओं के साथ जवाब की अपेक्षा है।@bhupeshbaghel pic.twitter.com/2aOlSwfpcN— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 31, 2019
#माननीय_मुख्यमंत्री_जी
हरेली गर्व का विषय है,
हरेली की छुट्टी के लिए धन्यवाद
सरकारी तौर पर इसे मनाने के लिए धन्यवाद
लेकिन मैंने जो छत्तीसगढ़ी त्यौहार आएंगे उनकी कार्य योजना मात्र पूछी है,
मेरे ख्याल से @INCChhattisgarh को इस पर उत्तेजित होने की जरूरत नहीं है।@bhupeshbaghel pic.twitter.com/Zoar6mVjaT— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) August 1, 2019
अजय जी
Institute of Mental Health and Hospital, Mathura Rd, Billochpura, Agra, Uttar Pradesh 282002
इस एड्रेस को डायरी में नोट कर लीजिए और हो सके तो एक बार चेकअप करा आईए
छत्तीसगढ़ के त्योहारों का उत्सव मनाना, किसान को समृद्ध करना यदि आपको छत्तीसगढ़ विरोधी लगता है तो आप इस— Devendra Yadav (@Devendra_1925) August 1, 2019
जस्टिस कुरैशी की नियुक्ति: केंद्र ने कॉलेजियम की सिफारिश पर फैसले के लिए मांगा और समय
बीजेपी नेता के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए अजय चंद्राकर को मानसिक चिकित्सा की जरूरत बताते हुए एक अस्पताल का पता बताते हुए कहा कि 'अजय जी, इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड हॉस्पिटल, मथुरा रोड, बिल्लोचपुरा, आगरा उत्तर प्रदेश, 282002. इस एड्रेस को डायरी में नोट कर लीजिए और हो सके तो एक बार चेकअप करा आईए. छत्तीसगढ़ के त्योहारों का उत्सव मनाना, किसान को समृद्ध करना अगर आपको छत्तीसगढ़ विरोधी लगता है तो आप इस एड्रेस का टिकट करा लें. इलाज का खर्च हम उठा लेंगे.'
देखें लाइव टीवी
ग्वालियरः लैंड रिकॉर्ड क्लर्क के 3 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, ढाई करोड़ की चोरी के बाद खुली पोल
वहीं दोनों के बीच शुरू हुआ यह ट्विटर वार यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके बाद दोनों ही नेताओं ने कई कटाक्ष भरे ट्वीट किए और एक-दूसरे पर निशाना साधा. वहीं अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी अजय चंद्राकर के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ विरोधी तक बता डाला. जिसके बाद अजय चंद्राकर ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छत्तीसगढ़िया कौन है और कौन नहीं, इसे लेकर देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर देना चाहिये.'