इस संबंध में वन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक सफारी करने के लिए आने वाले पर्यटकों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान होगा.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जंगल सफारी और नंदनवन को आज 105 दिनों बाद पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. इस संबंध में वन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक सफारी करने के लिए आने वाले पर्यटकों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान होगा. इसके अलावा उन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ जारी गाइडलाइन का भी पालन करना होगा.
बच्चे और बूढ़ों की नहीं होगी एंट्री
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की स्थिति में लोगों की पहचान हो सके, इसके लिए आने वाले सभी पर्यटकों का मोबाइल नंबर और अन्य रिकॉर्ड नोट किया जाएगा. इसके अलावा आने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सफारी में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 10 वर्ष कम के बच्चों और गर्भवती महिलाओं प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
MP: 'किल कोरोना' अभियान को विपक्ष का समर्थन, दो हफ़्ते तक होगी डोर टू डोर टेस्टिंग
ऑनलाइन ही मिलेगा टिकट
आदेश के मुताबिक सफारी और नंदनवन आने वाले पर्यटकों के टिकटों की सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग होगी. किसी भी पर्यटक को ऑफलाइन टिकट नहीं दिया जाएगा.
Watch Live TV-