छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश करने के लिए पिछले दिनों 48 घंटे के अंदर की निगेटिव RTPCR दिखाना जरूरी था. उसके बिना किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं था.
Trending Photos
रायपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्फ्यू लगाया. इस दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को निगेटिव कोरोना रिपोर्ट समेत कई अन्य गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए. वहीं प्रदेश सरकार ने अब निर्देश जारी करते हुए बताया कि विमान से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों को अब बोर्डिंग के समय 48 घंटे के भीतर की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं होगी.
आज से लागू होंगे नए दिशा-निर्देश
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड जांच की अनिवार्यता से रिलेटेड दिशा-निर्देश जारी किए, जिन्हें 21 मई 2021 से लागू किया जाएगा. प्रशासनिक विभाग ने सभी संभागों के आयुक्तों, पुलिस रेंज के महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को नए दिशा-निर्देशों के संबंध में पत्र जारी किया.
यह भी पढ़ेंः- राजीव गांधी किसान सम्मान: 22 लाख किसानों के खाते में आज आएगा पैसा, CM बघेल भेजेंगे 1500 करोड़
ये रहेगी नई गाइडलाइन
प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर बताया कि विमान से प्रदेश में प्रवेश करने वालों को इन निर्देशों का पालन करना होगा.
ये पाबंदिया अब भी रहेंगी लागू
जिन यात्रियों के पास 96 घंटे के भीतर का RT-PCR निगेटिव टेस्ट नहीं होगा, उनकी एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जाएगी. जांच की रिपोर्ट मिलने तक यात्रियों को खुद को होम आइसोलेशन में रखना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ेंः- पति का चालान कटा तो अधिकारियों से भिड़ गई पत्नी, चप्पल दिखाकर दी खुलेआम गालियां, जानिए क्या है मामला
कम हो रहे कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के मामलों में कमी आई. प्रदेश में गुरुवार को 5,212 नए केस आए, वहीं 113 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ा. इस दौरान कुल 9,501 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए, राज्य में इस वक्त 81,466 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
कुछ जिलों में कम नहीं हो रहे केस
कुछ दिनों पहले तक राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य के अन्य जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी. 20 मई को सूरजपुर में 462, सरगुजा में 452, रायगढ़ में 392, कोरिया में 356, जांजगीर-चांपा में 290, कोरबा में 283, बलरामपुर में 276 और बालौदबाजार जिले में 256 मरीज सामने आए. जबकि राजधानी रायपुर में 240 और दुर्ग में 116 मरीजों की पुष्टि हुई, इन दो जिलों में पिछले दिनों सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे थे.
यह भी पढ़ेंः- राहत: पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में मिले 4,986 नए केस, 88 की मौत, सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
WATCH LIVE TV