MP-Chhattisgarh LIVE: ग्वालियर में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला , लबालब भरे डैम-नदी, पढ़ें हर लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2398748

MP-Chhattisgarh LIVE: ग्वालियर में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला , लबालब भरे डैम-नदी, पढ़ें हर लेटेस्ट अपडेट

MP-Chhattisgarh Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश की 5 लखपति बहनों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का यह तीसरा दिन है.  इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

mp news live today
LIVE Blog

MP-Chhattisgarh 25 August 2024 News LIVE: आज की तारीख 25 अगस्त और दिन शनिवार है. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का तीसरा दिन है. CM मोहन यादव इंदौर में रहेंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. MP PCC चीफ जीतू पटवारी समेत कांग्रेस नेता और कार्यक्रता बुधनी में टिफन पार्टी करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

25 August 2024
20:00 PM

Dhar News: धार के अमझेरा में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव. 

 

20:00 PM

Dhar News: धार के अमझेरा में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव. 

 

19:46 PM

MP News: भिण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती.इलाज़ जारी.

 

19:30 PM

CG News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छत्तीसगढ़ का लोक संस्कृति का पर्व भोजली उत्सव. एक दूसरे के जीवन में सुख समृद्धि की कामना के साथ किया गया भोजली का आदान प्रदान.

 

19:09 PM

Chhatarpur News: छतरपुर में पुलिस पर हुए पत्थर कांड के मामले में फरार सात आरोपियों को किया गिरफ्तार. अभी तक पत्थर बाजी के मामले में 36 आरोपी हो चुके गिरफ्तार.

 

18:22 PM

MP News: ग्वालियर में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला
ग्वालियर में चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है
चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
आरोपियों ने फरियादी महिला को शराब पिलाकर उसके दोनो बच्चो को अगवा किया था
पुलिस ने पांच दिन में ढूंढ निकाला है

 

17:02 PM

Balrampur News: दो ट्रक के बीच में हुई जोरदार भिड़ंत
दो ट्रक के बीच में हुई जोरदार भिड़ंत
एक्सीडेंट के बाद केबिन में फंसा ड्राइवर
स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया बाहर
हादसे में 1 ड्राइवर को लगी गंभीर चोट
घायल चालक का रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज जारी
रामानुजगंज थाना क्षेत्र के रिंग रोड की घटना

 

16:55 PM

Bhopal News: बीच शहर में सवारी बस में लूट
बीच शहर में सवारी बस में लूट
फिल्मी स्टाइल में ऑटो से आए बदमाशों ने बस को रोका
पहले बस कंडक्टर के साथ चाकू मार कर की लूट
एक सवारी को भी चाकू मार कर लूटा
लूट के बाद बस में रहे मौजूद, अन्य स्टॉप से चढ़े अन्य सवारी से भी की लूट
दहशत में बस में सवार अन्य सवारी बस से बीच रास्ते में उतरी
भोपाल से मंडीदीप की ओर जा रही थी बस

 

16:20 PM

Chhatarpur News: लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुटखा व्यापारी के साथ लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लुटे हुए पैसे किए बरामद और वहान को किया जप्त
दिनदहाड़े गुटखा व्यापारी के साथ हुई थी लूट
चार आरोपियों को आज और तीन आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी गिरफ्तार
व्यापारी के साथ हुई थी लाखों की लूट

 

15:43 PM

MP News: चंदेरी महारानी लक्ष्मीबाई राजघाट बांध के खुले गेट
अशोक नगर जिले के चंदेरी महारानी लक्ष्मीबाई राजघाट बांध के खुले गेट
लगातार हो रही बारिश के चलते बांध प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से दूसरी बार 12 गेट खोले गए हैं
बांध प्रशासन द्वारा बांध से 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी की की जा रही प्रति सेकंड निकासी
बांध में लगातार बढ़ रहे पानी का दबाव काम करने के लिए खोले गेट
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का टूटा सड़क से संपर्क
दोनों तरफ से आवाजाही हुई बंद
राष्ट्रीय राजमार्ग को किया गया बंद

 

14:08 PM

MP News: CM मोहन का बड़ा ऐलान 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर में 'हर घर कन्हैया, हर मां यशोदा' कार्यक्रम में की घोषणा
मध्य प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में एक गांव अब बरसाने के नाम से जाना जाएगा 
प्रदेश में होगी गीता भवनों की स्थापना
मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकाय में गीता भवन बनाये जाएंगे
मथुरा के बरसाना की तरह हमारे यहां ब्लॉक के कम से कम एक गांव को बरसाना के नाम से जाना जाएगा
ज्ञान चर्चा, परिचर्चा, साहित्य चर्चा, हर प्रकार के विचार विमर्श के लिए ये गीता भवन होंगे
जो गांव बरसाने के नाम से जाने जाएंगे ये आदर्श गांव की तरह होंगे
इसका उद्देश्य प्राचीन संस्कृति पुष्पित और पल्लवित करना
खेल के मैदान, स्कूल, गौशालाएं, गां- गांव में आमदनी का रास्ता, संस्कार की पाठशाला, सभी व्यवस्था स्थापित हो ऐसा होगा बरसाना गांव

13:14 PM

Datia News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पहुंचे दतिया 
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की  मां पीतांबरा देवी की पूजा-अर्चना
साथ ही  वनखण्डेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक किया
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अगवानी करने के लिए प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और उनके साथ जिला भाजपा पदाधिकारी पहुंचे
अल्प प्रवास पर दतिया आए थे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

 

13:04 PM

MP News: कलियासोत डेम के 4 गेट खोले गए
- भदभदा डेम के 2 गेट खोले गए
- नर्मदापुरम में तवा डेम के 7 गेट खोले गए
- डिंडौरी के बिलगांव डेम के 2 गेट खोले गए
- रायसेन हलाली डेम के 5 गेट खोले गए
- रतलाम में मंगल मऊडी - लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बह गई थी, जिसे दुरुस्त कर दिया गया है. इससे लग्भग 15 ट्रैन प्रभावित हुई
- खंडवा का इंदिरासागर डैम और ओंकारेश्वर का डेम का गेट भी खोला गया
- नर्मदा क्षिप्रा कई नदियां उफान पर
- उमरिया में जोहिला डैम के 4 गेट खोले गए

12:37 PM

Amit Shah CG Visit: नार्कोटिक्स की समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

12:34 PM

Indore News: इंदौर में आज ही जनमष्टमी की धूम दिखी
इसी बीच यहां इंदौर में मुख्यमंत्री दशहरा मैदान पहुंचे 
यहां 5000 बच्चे कृष्ण भगवान का रूप धारण करके पहुंचे 
मुख्यमंत्री ने उनका अभिवादन स्वीकार किया

12:08 PM

Bastar News: वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स में होगा चुनाव
बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में व्यापारियों ने अपने अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश तेज कर दी है
एकता पैनल ने 21 वादे व्यापारियों से किए हैं
एकता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में श्याम सोमानी समेत 9 पदाधिकारियों का निर्वाचन तय हो गया है
अब वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार लुंकड और एकता पैनल से विमल बोथरा चुनावी मैदान में है इस पद के लिए 31 अगस्त को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी, तकरीबन 2100 मतदाता उपाध्यक्ष को चुनेंगे इसी दिन सभी प्रत्याशियों की जीत की औपचारिक घोषणा भी होगी

11:38 AM

Jhabua News: 2 करोड़ 82 लाख रुपए की जमीन से हटाया कब्जा
बेजा कब्जाधारियों ने तत्कालीन तहसीलदार से की थी मारपीट
शासन के पक्ष में आया आदेश
अब शासन की इस जमीन पर होंगे सार्वजनिक हित के कार्य

10:56 AM

CM Mohan Yadav: इंदौर में दो दिन दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव
मोहन यादव पहुंचे गीता भवन मंदिर
गीता भवन मंदिर में भगवान को भेंट की गई बांसुरी
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज गीता भवन इंदौर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हुए बांसुरी भेंट
आज इंदौर के गीता भवन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई
जहां पर डॉक्टर मोहन यादव ने पूजा-अर्चना की
इस दौरान उन्होंने कृष्ण भगवान को बंसी भेंट की

10:35 AM

Harda News: हरदा जिले में हो रही लगातार बारिश 
अजनाल, टिमरनी, माचक नदी उफान पर 
होशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाईवे बंद
नदी उफान होने के बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे 
बारिश के चलते नगर पालिका ने निचली बस्तियों को खाली करने के निर्देश जारी किए 
अजनाल नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है 

10:14 AM

Sakti News: लगातार बारिश से बोराई नाला उफान पर
भेड़ीकोना पुल से 4 फिट ऊपर बह रहा है पानी
डभरा-हसौद मुख्य मार्ग है बाधित
मौके पर बैरीकेट लगाकर पुलिस की टीम मौजूद
पिछले तीन घंटे से वाहनों की लगी लंबी कतार

09:51 AM

Raipur News: कोयला घोटाले मामले के गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा के वकील ने लगाया आवेदन
ईडी की कस्टोडीयल रिमांड के दौरान के सीसीटीवी फुटेज की मांग
ईडी की स्पेशल कोर्ट में लगाया आवेदन

09:43 AM

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव ने कहा- 
भगवान श्री राम एवं कृष्ण से जुड़े मध्य प्रदेश के सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण का मध्य प्रदेश से भी अटूट सम्बंध
मध्य प्रदेश में भगवानों के ऐसे स्थान है, जहां इनके जीवन से जुड़े हुए अनेक प्रसंग हैं
इन स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

 

09:19 AM

MP News: MP में पहली बार जन्माष्टमी पर खुलेंगे स्कूल
- 26 अगस्त को नहीं होगी स्कूलों की छुट्टी
- लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए आदेश
- स्कूलों में मनाई जाएगी जन्माष्टमी
- श्री कृष्ण की शिक्षा और मित्रता पर होंगे कई कार्यक्रम

09:14 AM

Raipur News: केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल का छत्तीसगढ़ दौरा
केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल रायपुर पहुंचे 
छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने एयरपोर्ट में किया स्वागत
केंद्रीय राज्य मंत्री मेफेयर रिसोर्ट में सहकारिता विभाग की बैठक में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक
शाम 5:00 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री वापस मुंबई के लिए होंगे रवाना

08:32 AM

MP News: प्रदेश के कई डैम ओवरफ्लो
- शनिवार से खुले हैं गेट 
- मालवा-निमाड़ में नदी-नाले उफान पर
- उमरिया का जोहिला डैम के 4 गेट खुले 
- रायसेन का हलाली डैम ओवरफ्लो 
- नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट खुले
- भोपाल के भदभदा डैम के 2 और कलियासोत डैम का एक गेट खोला गाय 
- भोपाल में सड़के बनीं तालाब
- उज्जैन में क्षिप्रा नदी उफान पर

07:45 AM

MP Weather News: MP में आज रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट
रायसेन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर में रेड अलर्ट
भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह सहित 34 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बुरहानपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, निवाड़ी, मैहर में यलो अलर्ट

07:22 AM

Raipur News: MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद बढ़ीं राजनीतिक सरगर्मियां
कांग्रेस में नहीं थम रहा प्रदर्शन का दौर
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस करेगी जेल भरो आंदोलन
प्रदेश भर में युवा कांग्रेस करेगी जेल भरो आंदोलन
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा प्रदर्शन 
गांधी मैदान से केंद्रीय जेल तक निकाली जाएगी रैली
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता निकालेंगे रैली
दोपहर 2 बजे युवा कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

06:43 AM

Raipur News: CM विष्णुदेव साय आज अलग-अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में होंगे शामिल
सुबह 9 बजे मेफेयर रिसोर्ट पहुंचेंगे CM साय
NCB रायपुर ऑफिस के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में CM साय रहेंगे मौजूद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे बैठक की अध्यक्षता
दोपहर 3 बजे पीपल फॉर पिपल कार्यक्रम में होंगे शामिल
एक पेड़ मां के नाम के तहत कार्यक्रम का होगा आयोजन 
स्मार्ट सिटी के अलग-अलग कार्यों का करेंगे लोकार्पण
शाम 4 बजे रायपुर एयरपोर्ट जाएंगे CM साय
शाम 4.15 पर मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे CM साय

06:31 AM

Bhopal News: आज से BJP की मंडल स्तरीय बैठकें
BJP सदस्यता अभियान को लेकर मंडल स्तर की बैठकें आज से होंगी शुरू
25, 26 और 27 अगस्त मंडल स्तर की बैठकें प्रदेश भर में आयोजित होंगी 
इसकी शुरुआत आज इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 सुभाष मंडल एयरपोर्ट रोड नरसिंह वाटिका से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में होगी

06:24 AM

CM Mohan Yadav: आज इंदौर में CM मोहन यादव
CM डॉ. मोहन यादव आज सुबह 9:00 बजे गीता भवन इंदौर में व्याख्यान माला को संबोधित करेंगे
सुबह 10 बजे इंदौर में विधानसभा क्रमांक 1 में सुभाष मंडल एयरपोर्ट रोड नरसिंह वाटिका में सदस्यता अभियान (संगठन पर्व) की कार्यशाला को संबोधित करेंगे
BJP सदस्यता अभियान को लेकर मंडल स्तर की बैठक का शुभारंभ करेंगे सीएम
सुबह 11 बजे विधानसभा क्रमांक 4 में बूथ क्रमांक 99 के नरेंद्र तिवारी मार्ग स्थित महाराजा यशवंत राव विद्यालय में PM नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनेंगे
सुबह 11:30 बजे दशहरा मैदान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव में सम्मिलित होंगे
दोपहर 1 बजे स्थानीय कार्यक्रम
दोपहर 2:15 बजे एयरपोर्ट इंदौर से अमझेरा जिला धार के लिए रवाना
अमझेरा में जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे
शाम 4:00 बजे अमझेरा से खजुराहो रवाना
सायं 5.40 बजे पन्ना जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम
रात्रि 9.35 बजे खजुराहो से भोपाल आगमन

06:19 AM

Amit Shah CG Visit Day 3: छत्तीसगढ़ में अमित  शाह के दौरे का तीसरा दिन आज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का तीसरा दिन आज 
NCB रायपुर ऑफिस का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
सुबह 10.30 बजे उद्घाटन कार्यक्रम और समीक्षा बैठक करेंगे अमित शाह
दोपहर 1.30 बजे सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में होंगे शामिल
दोपहर 3 बजे नवा रायपुर अटल नगर जाएंगे अमित शाह
एक पेड़ मां के नाम के तहत पीपल फॉर पिपल कार्यक्रम में होंगे शामिल
स्मार्ट सिटी के अलग-अलग विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
4 बजे दिल्ली रवाना होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

06:17 AM

PM Modi Will Honor MP 5 Lakhpati Didi: PM मोदी MP की 5 लखपति दीदियों को आज सम्मानित करेंगे
सम्मान कार्यक्रम महाराष्ट्र राज्य के जलगांव में होगा
मध्य प्रदेश की पांच लखपति दीदियां कार्यक्रम में शामिल होने जलगांव पहुंच गई हैं
इनमें शामिल गुना जिले की लखपति दीदी गंगा अहिरवार को सम्मान-पत्र दिया जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी से सीहोर जिले की लखपति दीदी संगीता मालवीय और गुना की लखपति दीदी कामिनी शर्मा संवाद करेंगी
छिंदवाड़ा जिले की लखपति दीदी लक्ष्मी तिर्के और देवास जिले की लखपति दीदी रोशनी लोधी भी उपस्थित रहेंगी

Trending news