रायसेन में करणी सेना के जिलाध्यक्ष की हत्या, गले मिलकर मारी आरोपी ने गोली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी ये चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh867791

रायसेन में करणी सेना के जिलाध्यक्ष की हत्या, गले मिलकर मारी आरोपी ने गोली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी ये चेतावनी

रायसेनः  जिले के बरेली में करणी सेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. करणी सेना के नेता की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने की है. वहीं हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से करणी सेना के नेताओं और परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है.

रायसेन में करणी सेना के जिलाध्यक्ष की हत्या, गले मिलकर मारी आरोपी ने गोली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी ये चेतावनी

रायसेनः  जिले के बरेली में करणी सेना के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. करणी सेना के नेता की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने की है. वहीं हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से करणी सेना के नेताओं और परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है. बुधवार को इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मामले में चेतावनी भी दी है. 

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी लाखों लोगों को जुटाने की चेतावनी
करणी सेना के नेता की हत्या पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोंगमेडी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही हत्यारे नहीं पकड़े गए तो कल लाखों की संख्या में बरेली में लोग जुटेंगे. बता दें कि करणी सेना के नेता की सोमवार रात में हत्या की गई थी. जिसके बाद मंगलवार को जब पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव मिला तो उन्होंने हंगामा कर दिया.

थाने के सामने शव रख प्रदर्शन
करणी सेना के कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान यह विरोध प्रदर्शन 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद अब करणी सेना के कार्यकर्ता और परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.  

पुलिस ने की इनाम की घोषणा
वहीं पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा कर दी है. रायसेन एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. साथ ही एसआईटी का भी गठन कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. 

क्या है मामला
करणी सेना के रायसेन जिला अध्यक्ष 36 वर्षीय शिवराज सिंह राजपूत की उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोपी राघवेंद्र राजपूत, शिवराज का चचेरा भाई ही है. बताया जा रहा है कि शिवराज, राघवेंद्र और अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. उस दौरान दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई. कुछ देर बाद राघवेंद्र शिवराज के घर पहुंचा और गले मिलते हुए गोली मार दी. जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान शिवराज की मौत हो गई. 

 

Trending news