जबलपुर में नहीं हो सकेगी कोरोना की तत्काल जांच, रिपोर्ट के लिए करना होगा 72 घंटे इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh737010

जबलपुर में नहीं हो सकेगी कोरोना की तत्काल जांच, रिपोर्ट के लिए करना होगा 72 घंटे इंतजार

जबलपुर में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं और इसी के साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खत्म हो चुकी है. जिसके बाद अब कोविड-19 की तत्काल जांच होना असंभव हो गया है. 

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट हुई खत्म

कर्ण मिश्रा/जबलपुर: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, वैसे ही जांच के लिए संसाधनों में भी कमी आ रही है. जबलपुर में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं और इसी के साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खत्म हो चुकी है. जिसके बाद अब कोविड-19 की तत्काल जांच होना असंभव हो गया है. 

जिले में कोरोना संदिग्धों के पास अब आरटीपीसीआर या फिर आईसीएमआर समेत मेडिकल अस्पताल की लैब में जांच कराने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. अगर इन माध्यमों से कोविड-19 की जांच की जाती है तो नतीजे के लिए भी करीब 72 घंटे तक का इंतजार करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें-महिला की साड़ी उतार कर पूरे गांव के सामने की पिटाई, फिर घर में बांधकर बरसाई लाठी

हालांकि इन सब पर CMHO डॉ. रत्नेश कोरिया ने बताया कि जिले को 10 दिनों के लिए 500 प्रतिदिन की औसत से 5000 किट मिली थी, जो अब खत्म हो चुकी है. उनका कहना है कि डिमांड भेजने के बाद भी अब तक किट उपलब्ध नहीं हो पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका जांच से कोई लेना देना नहीं है. 10 दिन में सैंपल लेने की संख्या और अधिक बढ़ी है. रैपिड एंटीजन टेस्ट किट ना होने  से जांच प्रभावित नहीं होगी. 

Watch LIVE TV-

Trending news