महिला की साड़ी उतार कर पूरे गांव के सामने की पिटाई, फिर घर में बांधकर बरसाई लाठी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh737003

महिला की साड़ी उतार कर पूरे गांव के सामने की पिटाई, फिर घर में बांधकर बरसाई लाठी

महिला ने अपने पहले पति से झगड़ा प्रथा के नाम पर 12 लाख रूपए मांगे थे. जिसके बाद आरोपी पति ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसके दूसरे पति के साथ मारपीट की और महिला की साड़ी उतार कर बीच गांव से पीटते हुए अपने घर तक ले गया.

फाइल फोटो

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला की साड़ी उतार कर उसे गांव में घुमाकर पीटा गया. इतना ही नहीं इसके बाद उसे घर में बांधकर उसके शरीर पर जमकर लाठियों बरसाई गई. इस मामले में 5 आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ है वहीं  2 को गिरफ्तार किया गया है.

ये मामला रायगढ़ के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित महिला ने बताया कि मारपीट से तंग आकर उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया था. पीड़िता का कहना है कि उसने अपने पहले पति से झगड़ा प्रथा के नाम पर 12 लाख रूपए मांगे थे. जिसके बाद आरोपी पति ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसके दूसरे पति के साथ मारपीट की और महिला की साड़ी उतार कर बीच गांव से पीटते हुए अपने घर तक ले गया.

ये भी पढ़ें-नकली ऑयल बनाकर बड़े ब्रांड के नाम से मार्केट में करते थे सप्लाई, पुलिस ने किया भंडाफोड़

महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे अपने घर ले जा कर एक खंभे से बांध दिया और लाठियों करीब एक घंटे तक पीटा. जब दूसरे पति ने मामले की सूचना  पुलिस को दी तो पुलिस ने महिला को छुड़वाया.

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने पहले पति को छोड़ने के बाद गांव के ही एक युवक से शादी कर ली थी. 

SP का कहना है कि राजगढ़ जिले की परंपरा के अनुसार महिला ने पहले पती से झगड़ा प्रथा के नाम पर 12 लाख रुपए मांगे थे, जहां से ये सारा विवाद शुरू हुआ था.

Watch LIVE TV-

Trending news