रतलाम जिले में एक साथ 3 बच्चे लापता होने से हड़कंप मच गया.तीनों की उम्र 7 से 10 साल के बीच है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक साथ हाइवे पर पैदल गुजरते हुए सीसीटीवी में नजर आए हैं.
Trending Photos
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक साथ 3 बच्चे लापता होने से हड़कंप मच गया. तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और उनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक साथ हाइवे पर पैदल गुजरते हुए सीसीटीवी में नजर आए हैं.
दरअसल मामला जिले के ढोढर का है. जहां 1 परिवार के 3 बच्चे मंगलवार शाम को घर से कुछ सामान लेने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की.इसी दौरान ढोढर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. 1 सीसीटीवी में तीनों बच्चे खेलते हुए जाते दिखाई दिए है. अब पुलिस ने बच्चों के गुमशुदगी पर धारा 363 मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-22 का हो चुका हूं, शादी तो 21 में हो जाती है, साहब लड़की ढूंढकर मेरी भी कराओ
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों बच्चों के प्रति अपराध काफी बढ़ता दिख रहा है. बीते 3 दिनों में भोपाल में 30 बच्चों का रेस्क्यू किया जा चुका है. इन बच्चों बिहार से काम के सिलसिले में भोपाल और इंदौर में लाया जा रहा था. इसमें से 23 बच्चों को बैरागढ़ स्टेशन पर रेस्क्यू कर ट्रेन से उतारा गया, जबकि 7 बच्चों को हबीबगंज स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा उतारा गया. इन बच्चों को पुलिस ने बाल कल्याण समिति और पुलिस ने चाइल्ड लाइन संस्था के सहयोग से अपने कब्जे में ले लिया.
Watch LIVE TV-