इस शहर में नहीं चलती RBI की करेंसी! लोगों ने बतायी चौंकाने वाली वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh799359

इस शहर में नहीं चलती RBI की करेंसी! लोगों ने बतायी चौंकाने वाली वजह

जब इस बारे में एक बैंक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. इस बारे में अगर उन्हें लिखित में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. 

अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत नहीं मिली हैं.

मुरैनाः देश के केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी करेंसी देश के सभी हिस्सों में चलती है लेकिन मध्य प्रदेश का एक शहर ऐसा भी हैं, जहां RBI द्वारा जारी 10 रुपए का सिक्का नहीं चलता है. शहर के लोग 10 रुपए के सिक्के में लेन-देन करते ही नहीं हैं. बता दें कि यह शहर है मुरैना. जब लोगों से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि शहर में कोई भी 10 के सिक्के को स्वीकार करता ही नहीं है, इसलिए लोगों ने सिक्के को लेना भी बंद कर दिया है.

ग्वालियर में जाकर चलाते हैं लोग
दरअसल जी मीडिया की टीम ने मुरैना के लोगों से बात की और शहर में 10 के सिक्के ना चलने की वजह पूछी. इस दौरान टीम ने दुकानदार, व्यापारी, रिक्शेवाले, आम लोगों से बातचीत की. इस दौरान सभी लोगों ने कहा कि वह लोग 10 के सिक्के इसलिए स्वीकार नहीं करते हैं क्योंकि अन्य लोग इन सिक्कों को लेने से मना कर देते हैं. ऐसे में उनके पास सिक्के इकट्ठे हो गए हैं. यही वजह है कि अब उन्होंने भी 10 के सिक्कों को लेना बंद कर दिया है. 

'लोगों के पास पैसा है, मजे कर रहे हैं', पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों पर बोले केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

व्यापारियों ने अपने पास इकट्ठा 10 रुपए के सिक्के भी दिखाए. उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति उन्हें सिक्का दे ही देता है तो उन्हें ग्वालियर में जाकर इन सिक्कों को चलाना पड़ता है. बता दें कि मुरैना के अलावा आसपास के अन्य शहरों में यह सिक्का चलता है.  

कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि 10 रु के सिक्के ना सिर्फ दुकानदारों द्वारा बल्कि बैंक द्वारा भी नहीं लिए जाते हैं.

रतलाम ट्रिपल मर्डर का आरोपी सीरियल किलर एनकाउंटर में ढेर, इस प्लानिंग से करता था हत्या

बैंक अधिकारी ने कही ये बात
जब इस बारे में एक बैंक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. इस बारे में अगर उन्हें लिखित में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भी इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इस करेंसी को चलन से बाहर करने के लिए डम्प कर बैंक में जमा करने का काम जरूर किया था, जिसकी उन्हें जानकारी मिली थी लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

मुरैना के जिलाधिकारी ने भी इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जतायी और कहा कि शिकायत मिलने पर इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी.

VIDEO: स्वास्थ्य कर्मचारियों पर पुलिस ने चलाई लाठियां

WATCH LIVE TV

Trending news