मण्डला पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन कुलस्ते से जब पत्रकारों ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार का मामला है, जैसे दुनिया चलेगी वैसे चलना पड़ेगा. कोरोना काल में सबसे ज्यादा गाड़ियां बढ़ गई हैं.
Trending Photos
मण्डलाः विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर मण्डला पहुंचे केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. दरअसल पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते हुए दामो से किसी को भी कोई फर्क नही पड़ता है । लोगो के पास बहुत पैसा है । इसके साथ ही उन्होने किसान आंदोलन पर भी अपनी बात रखी.
बोले- लोग मजे कर रहे हैं
एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मण्डला पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन कुलस्ते से जब पत्रकारों ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार का मामला है, जैसे दुनिया चलेगी वैसे चलना पड़ेगा. कोरोना काल में सबसे ज्यादा गाड़ियां बढ़ गई हैं. अब बस में कोई नहीं चलना चाहता. लोग अपनी गाड़ी में चलना चाहते हैं. ये विलासिता की चीजें हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों के पास पैसा है, लोग मजे कर रहे हैं. तो पेट्रोल डीजल खरीदने में क्या दिक्कत है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये राजनीति सही नही है। जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे है. ये बिल उनके घोषणा पत्र में शामिल था. राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जब सदन में बिल पर चर्चा के लिए बुलाया गया था तब राहुल गांधी विदेश भाग गए थे. उन्होने कहा है कि इन्ही के कारण कांग्रेस की ये दुर्गति हुई है. 60 साल तक देश में राज करने के बाद आज पार्टी का ये हाल है कि विपक्ष की सीट तक नही जुटा पा रहे है. उन्होने कहा कि 10 साल के अंदर कांग्रेस की हालत खराब होने वाली है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसानो को आमंत्रित किया गया है अगर बिल को लेकर कोई दिक्कत है तो आकर बात करिए. साथ ही उन्होने कहा कि कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियो ने भी किसानो के बारे में कभी नही सोचा.
WATCH LIVE TV