अध्यापक के ट्रांसफर की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे, आपको भी रुला देगा VIDEO
Trending Photos
कटनी/भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक मिडिल स्कूल में माहौल उस समय बेहद भावुक हो गया जब बच्चों को पता चला कि उनके टीचर का ट्रांसफर हो गया है. अपने पसंदीदा टीचर के तबादले की सूचना मिलने पर बच्चे बिलख-बिलखकर रोने लगे. मासूमों को दिलासा देते वक्त शिक्षक भी खुद को रोने से रोक न पाए. इन भावनात्मक पलों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिले की ढीमरखेड़ा तहसील स्थित तिलमन गांव के मिडिल स्कूल में गणित के अध्यापक मंगलदीन पटेल का कटनी शहर के एक स्कूल में ट्रांसफर हो गया. शनिवार को स्कूल छोड़ने से पहले वह अपनी क्लास में छात्र-छात्राओं से मिलने गए. इस दौरान अध्यापक के तबादले की सूचना मिलने पर बच्चों को यूं लगा कि उनका सबसे प्यारा अभिभावक अब उनसे हमेशा के लिए दूर जा रहा है. इसके बाद तो सभी मासूम अपने प्रिय अध्यापक से लिपट गए और फूट-फूटकर रोने लगे. मासूम कहने लगे कि ''सर जी, आप हमें छोड़कर मत जाओ.'' अब बच्चे क्या रोये, मंगलदीन भी खूब रोये. क्या स्कूल के कर्मचारी और क्या चपरासी, वहां मौजूद हर किसी शख्स की आंखें आंसुओं से भीगी हुई थीं.
स्कूल के बच्चे क्या रोये, मंगलदीन भी खूब रोये, क्या बूढ़े और क्या जवान हर तरह केवल रुदन-क्रंदन था. मध्य प्रदेश के कटनी में अध्यापक मंगलदीन की विदाई पर पूरा गाँव आंसुओं में डूबा था.
.@OfficeOfKNath .@ChouhanShivraj pic.twitter.com/4zkycVbrxZ
— Neeraj (@neerajournalist) August 18, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षक मंगलदीन अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं को बेहतर तरीके से पढ़ाई-लिखाई करा रहे थे. उन्होंने गांव में रहने वाले बच्चों को इस योग्य बना दिया था कि वे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को भी टक्कर दे सकें.
कटनी: टीचर और छात्रों के रिश्ते की अद्भुत तस्वीर- टीचर के ट्रांसफर पर फूट-फूट कर रोए बच्चे pic.twitter.com/EYv11fhgt4
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) August 18, 2019
इस आधुनिक युग में गुरु और शिष्यों के इस अनूठे रिश्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. यूजर्स शिक्षक की सराहना करते नहीं थक रहे.
आज भी ऐसा होता है, कुछ शिक्षक आपको जीवन पर्यंत याद रहते हैं , ये मध्यप्रदेश के कटनी के तिलमन गांव के सरकारी विद्यालय का वीडियो है, अध्यापक मंगलदीन पटेल का तबादला हो गया, बच्चे इतने दुखी हो गए कि अध्यापक से लिपट कर रोने लगे, अध्यापक भी इस प्रेम को देखकर भावविभोर हो गए। pic.twitter.com/Ohbqwiy7Ml
— अभिषेक द्विवेदी (@dwivedi344) August 18, 2019
कटनी जिले के विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम तिलमन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ मंगल दीन पटेल का तबादला होने से दुखी बच्चे विलाप कर फूट फूट कर रोने लगे । शिक्षक भी अपने आप को रोक नही पाए और वो भी रोने लगे ।@OfficeOfKNath @SINGH_SANDEEP_ @uffyeh1 @ajitanjum @aajtak @ndtvfeed pic.twitter.com/08Fn8BhJz7
— Vinnetmonu (@Vinnetmonu1) August 18, 2019
साल 2016 में इसी तरह का एक और वाकया सामने आया था जिसमें उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के पिपराधन्नी गांव के प्राइमरी स्कूल के टीचर अवनीश यादव के तबादले को लेकर भी बच्चों समेत पूरा गांव तक रो पड़ा था.