जानकारी के मुताबिक पुलिस की विशेष टीम कोविड-19 संक्रमित मरीज की तलाश कर रही है. दरअसल, जिला प्रशासन को रविवार की सुबह उक्त गांव में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की खबर मिली थी.
Trending Photos
श्योपुर: श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज को लेने गई एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर लाठी-डंडों से हमले की खबर सामने आई है. घटना बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के गृह जनपद की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही कराहल तहसीलदार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए. लेकिन फिर भी मरीज नहीं मिला.
स्वास्थ्यकर्मी क्यों भागे उल्टे पैर, पत्र विभाग बनाने की किसने की मांग
जानकारी के मुताबिक पुलिस की विशेष टीम कोविड-19 संक्रमित मरीज की तलाश कर रही है. दरअसल, जिला प्रशासन को रविवार की सुबह उक्त गांव में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की खबर मिली थी. जिसके बाद एंबुलेंस से स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम मरीज को लेने गई थी.
भोपाल: मजे के लिए कुत्ते को फेंका था तालाब में, अब आया गिरफ्त में
गांव में स्वास्थ्यकर्मी युवक की तलाश कर ही रहे थे कि ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने हाथों में डंडे-लाठी और पत्थर उठाकर उनपर हमला कर दिया. जिसकी वजह से स्वास्थ्यकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा.
Watch Live TV-