बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 20 सदस्यों को गद्दार कहे जाने पर भांडेर में आयोजित सभा में पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ में स्कूल ड्रेस का ऑर्डर दूसरे राज्य को दिए जाने के मामले की जांच की जाएगी.
Trending Photos
1- ग़द्दार कहे जाने पर सिंधिया का पलटवार, मेरे 20 नहीं, कमलनाथ-दिग्विजय हैं ग़द्दार
दतिया: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 20 सदस्यों को गद्दार कहे जाने पर भांडेर में आयोजित सभा में पलटवार किया है. उन्होंने कहा जो हमारे 20 योद्धाओं को गद्दार कहे, वो गद्दार है. असली गद्दार तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं. इन्होंने वायदा करने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, गरीबों को भत्ता नहीं दिया, गरीब कन्याओं को विवाह की राशि नहीं दी. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
2- माता-पिता का ख्याल रखने से तय होगी मध्य प्रदेश में इन लोगों की सैलरी
भोपाल: माता-पिता को भरण-पोषण भत्ता नहीं देने वाले अफसरों पर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग ने सभी संयुक्त संचालकों और उपसंचालकों को पत्र भी लिखा है. जिसमें माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों को 2007 और 2009 कल्याण अधिनियम के तहत भत्ता दिए जाने को कहा गया है. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
3- छत्तीसगढ़: स्कूल ड्रेस का ऑर्डर दूसरे राज्य को देने के मामले की होगी जांच
रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूल ड्रेस का ऑर्डर दूसरे राज्य को दिए जाने के मामले की जांच की जाएगी. इस संबंध में जिला ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने आदेश जारी करते हुए हथकरघा संघ से 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है. रविवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गणवेश निर्माण के काम में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
4- श्योपुर: कोरोना मरीज को लेने गए स्वास्थ्यकर्मी क्यों भागे उल्टे पैर
श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों को लेने गई एंबूलेंस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इससे डॉक्टरों को जान बचाकर भागना पड़ा. जानकारी के मुताबिक रविवरा को ककरधा गांव में एक कोरोना संक्रमित को लेने एंबुलेंस गई थी. गांव में एंबुलेंस आते देख ग्रामीणों ने लाठी-ठंडों से हमला कर दिया. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
5- पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बघेल पर हमला, बोले- पत्र लिखने के लिए अलग विभाग बनाए सरकार
रायपुर: बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कर्ज लेने और पत्र लिखने के लिए एक अलग विभाग बना देना चाहिए. चंद्राकर ने कहा कि कोरोनाकाल में सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया, बस पत्र लिखकर कर्ज लेकर केंद्र पर जिम्मेदारी डालती रही. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
Watch Live TV-