Trending Photos
भोपाल : कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मचारियों को शिवराज सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सरकार ने ऐलान किया है कि सफाई कर्मियों को बीमा में अब दोगुना कवर होगा. नगरीय निकाय में कार्यरत सफाई कर्मियों के लिए लागू समूह बीमा योजना के तहत मृत्यु होने पर उनके परिजन को दोगुनी राशि दी जाएगी.
अब सफाई कर्मचारियों को मिलेगी ये राशि
आपको बता दें कि इस योजना में सेवा में रहते हुए सफाई कर्मी की सामान्य मृत्यु पर 50 हजार और दुर्घटनाजनित मृत्यु होने पर एक लाख रुपए की बीमा राशि उनके परिजन को दी जाती है. इसे 1 जुलाई 2020 से 100 प्रतिशत बढ़ाकर सामान्य मृत्यु पर एक लाख और दुर्घटनाजनित मृत्यु पर दो लाख रुपए कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MP में सितंबर में हो सकते हैं विधानसभा उपचुनाव, तारीखों पर अटकलें तेज
गौरतलब है कि प्रदेश में सफाई कर्मियों के लिए समूह बीमा योजना अप्रैल 1988 से लागू है. इस योजना में प्रतिमाह सफाई कर्मी का अंश 25 प्रतिशत और राज्य सरकार का अंशदान 75 प्रतिशत होता है.लेकिन अब ये राशि दोगुनी होने से 16 हजार से ज्यादा सफाई कर्मियों को फायदा होगा.
watch live tv: