Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है.लेकिन कहा जा रहा है कि चुनाव सितंबर के महीने में कराए जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. उप चुनाव में उपयोग होने वाली मतदाता सूची के पुन: निरीक्षण का काम शुरू हो गया है.
सितंबर में हो सकते हैं चुनाव
दरअसल सितंबर में चुनाव को लेकर अटकलें इसीलिए लगाई जा रही हैं, क्योंकि कांग्रेस के पूर्व 22 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर विधानसभा ने रिक्त सीटों की जानकारी चुनाव आयोग को भेजी थी, इसके बाद इन सीटों को रिक्त घोषित कर दिया गया था, अब वहां 6 महीने के अंदर यानी 10 सितंबर के पहले चुनाव कराया जाना है.
बताया जा रहा है कि 2 अन्य विधानसभा सीटें जौरा पर 20 जून तक और आगर मालवा का चुनाव 15 जुलाई तक कराया जाना है. जौरा सीट पर उप चुनाव आगे बढ़ाए जाने पर आयोग धारा 151 के तहत नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. इसी तरह आगर-मालवा सीट पर चुनाव कराए जाने की तारीख भी आगे बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है. इसीलिए इन दोनों सीटों पर भी 22 विधानसभा सीटों के साथ चुनाव कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अनलॉक के दौरान ढील बरतने के मूड में नहीं शिवराज सरकार, इन जिलों में जारी रहेगी सख्ती
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
आपको बता दें कि 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सुमावली, मुरैना, दिमनी, अम्बाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सांवेर, हाटपिपल्या, सुवासरा, बदनावर समेत जौरा और आगर मालवा विधानसभा शामिल है.
WATCH LIVE TV: