गलवान घाटी में शहीद दीपक के परिजनों को घर, नौकरी और 1 करोड़ की सहायता राशि देगी शिवराज सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh698123

गलवान घाटी में शहीद दीपक के परिजनों को घर, नौकरी और 1 करोड़ की सहायता राशि देगी शिवराज सरकार

 गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में रीवा के जवान दीपक कुमार सिंह शहीद हो गए थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद दीपक सिंह के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

भोपाल:  गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में रीवा के जवान दीपक कुमार सिंह शहीद हो गए थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद दीपक सिंह के परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार सम्मान निधि के तहत उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की राशि देगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के अमर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को एक पक्का मकान या प्लॉट और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: MP: राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान, कांग्रेस और बीजेपी की विधायकों पर नजर

गौरतलब है कि शहीद दीपक सिंह बिहार रेजिमेंट के जवान थे. उनकी शादी नवंबर 2019 में हुई थी. शादी के बाद दीपक होली के समय घर आए थे. साथ ही परिवार के लोगों से उन्होंने वादा किया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर घर आऊंगा.

watch live tv:

 

Trending news