युवाओं का जोश देखते हुए मुख्यमंत्री भी मंच से नीचे उतर आएत. खुले में टेबल पर खड़े होकर संबोधन शुरू कर दिया. इस दौरान बूंदाबादी होती रही.
Trending Photos
भोपाल: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्वसव' मनाया जा रहा है. इस महोत्सव की शुरुआत आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी 15 अगस्त 2022 से 75 सप्ताह पहले शुरू हुई है, जो 15 अगस्त 2023 तक चलेगी. इस दौरान देश के सभी राज्यों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृत महोत्सव की शुरुआत कर दी है.
पीनी गिरने से डर तो नही लग रहा। - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #AmritMahotsav के दौरान में बरसते पानी में बैठे लोगों के बीच आकर कार्यक्रम को संबोधित किया। pic.twitter.com/sWy4abkzsQ
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) March 12, 2021
सीएम शिवराज ने भोपाल में शौर्य स्मारक पर अमृत महोत्सव की शुरुआत की. इस दौरान बारिश होने लगा. कार्यक्रम में एनसीसी और एनएसएस के बच्चे भी उपस्थित थे जो खुले आसमान के नीचे बैठे थे. मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री-नेता टेंट के नीचे बैठे थे. बूंदाबादी शुरू हुई तो मुख्यमंत्री शिवराज ने तुरंत खुले में बैठे बच्चों की सुध ली. उनसे पूछा कि बरसात से डर तो नहीं लग रहा? बच्चों ने जोर से एक साथ बोला नहीं. फिर मुख्यमंत्री ने कहा तुम भीगोगे तो मैं भी भीगूंगा. साथ में भीगते हुए कार्यक्रम करेंगे.
मध्यप्रदेश में आज़ादी का #AmritMahotsav का शुभारंभ। https://t.co/GOP3Ix6Aah
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 12, 2021
युवाओं का जोश देखते हुए मुख्यमंत्री भी मंच से नीचे उतर आएत. खुले में टेबल पर खड़े होकर संबोधन शुरू कर दिया. इस दौरान बूंदाबादी होती रही. सीएम शिवराज ने अमृत महोत्सव की शुरुआत के साथ ही घोषणा की कि हर साल प्रदेश के युवाओं का एक दल अंडमान निकोबार भेजा जाएगा. युवा उस सेल्यूलर जेल को देखेंगे जहां स्वतंत्रता सेनानियों पर अंग्रेज जुल्म ढाहते थे. उस काल कोठरी को देखेंगे जिसमें वीर सावरकर को वर्षों बेड़ियों में जकड़कर रखा गया. उन्होंने आखिरी में 'यह देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का...' गाकर अपना संबोधन समाप्त किया.
राहुल गांधी का ट्वीट- भारत में लोकतंत्र खत्म, शिवराज ने पूछा- फिर MP में सरकार कैसे बना ली थी?
मेडिकल ऑफिसर के 727 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 मार्च, करें अप्लाई
WATCH LIVE TV