शिवराज की नई सवारी, 65 करोड़ का प्लेन, 4 बजे पहुंचेगा भोपाल, जानिए फीचर्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh734754

शिवराज की नई सवारी, 65 करोड़ का प्लेन, 4 बजे पहुंचेगा भोपाल, जानिए फीचर्स

प्रदेश सरकार के पास 2013 में खरीदा हुआ एक हेलीकॉप्टर बचा है. ऐसे में नया विमान आने के बाद सरकारी हवाई बेड़े में एक विमान और एक हेलीकाप्टर हो जाएंगे. 10 दिन बाद सरकारी बेड़े में शामिल हो जाएगा.

शिवराज की नई सवारी, 65 करोड़ का प्लेन, 4 बजे पहुंचेगा भोपाल, जानिए फीचर्स

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही नए 7 सीटर विमान बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-250 जीटी में उड़ान भरेंगे. सरकार ने अ​मेरिकी कंपनी से 65 करोड़ में एक खास विमान खरीदा है. विमान अमेरिका से दिल्ली पहुंचा चुका है. विमान को लेने लिए भोपाल से पायलट भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. शाम 4 बजे तक भोपाल पहुंचने की संभावना है. लेकिन 10 दिन बाद पूरी प्रक्रिया के बाद ही सीएम इसकी सवारी कर सकेंगे.

fallback

यह प्लेन बेहद खास है. यह दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद मानी जाती है.

shivraj singh chouhan, shivraj new plane, craft king air b-250,

10 दिन में आ जाएगा सरकारी बेड़े में
डीजीसीए की पूरी प्रक्रिया होने के बाद मुख्यमंत्री नए विमान में उड़ान भरते नजर आएंगे. विमान को भारत में रजिस्टर्ड कराने से लेकर अन्य प्रक्रिया पूरी करने में करीब 10 दिन का समय लगेगा. अमेरिकी कंपनी को भुगतान भी कर दिया गया था.

fallback

तीसरे कार्यकाल में शिवराज लिया था खरीदने का निर्णय
शिवराज सिंह ने अपने तीसरे कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था. इसके बाद कमलनाथ सरकार आने पर इस निर्णय को बदल दिया गया था. तत्कालीन सीएम कमलनाथ का कहना था कि जेट बहुत महंगा है और इसका उपयोग केवल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हो सकता है. ऐसे में इसकी जगह एयर किंग 250 प्लेन खरीदने का निर्णय लिया गया, जिसकी कीमत जेट से आधी तो है ही साथ में ये विमान छिंदवाड़ा, बिरवा, दतिया, गुना, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सिवनी, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ और उज्जैन हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने में सक्षम होगा.

MP में अधिकारियों को नहीं देना होगा तोहफों का हिसाब, कर्मचारियों के लिए भी बदले नियम

पुराना विमान 8 करोड़ में बिका
राज्य सरकार ने अपना पुराना विमान एयर किंग-200 गुजरात की एक कंपनी को 8 करोड़ में बेचा है. यह विमान अमेरिकी कंपनी से 2002 में खरीदा गया था. इसके पहले सरकार एक हेलीकाप्टर भी बेच चुकी है. प्रदेश सरकार के पास 2013 में खरीदा हुआ एक हेलीकॉप्टर बचा है. ऐसे में नया विमान आने के बाद सरकारी हवाई बेड़े में एक विमान और एक हेलीकाप्टर हो जाएंगे. 

fallback

क्या है विमान की खासियत
- यह दुनिया का सबसे बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान माना जाता है. 

- किंग्स एयर क्राफ्ट विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है. यह मीडियम रेंज होने के कारण किसी भी जगह आसानी से उतारे जाने के कारण बिजनेसमैन ग्रुप की पहली पसंद है. 

 craft king air b-250 Know its Features interior

- किंग एयर 250 इंटीरियर और सीटों को बहुत ही तैयार व सुसज्जित किया गया है जिन्हें आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है. 

fallback

- इसके अंदर की बनावट ऐसी है जो एक आलीशान क्लब में तब्दील हो जाती है, जहां बिजनेस मीटिंग्स या दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है.

 

 craft king air b-250 Know its Features interior

- किंग एयर 250 और सुपर किंग एयर फैमिली को 1976 से बनाया जा रहा है जो इस क्लास के एयर क्राफट में लगने वाला सबसे लंबा टाइम है.

fallback

- इस एयर किंग की खासियत यह भी है कि यह इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में ज्यादा बड़ा और खूबसूरत दिखता है. 

- किंग एयर 250 बीचक्राफ्ट जैसा दिखता है  जो सभी टॉस्क अपने लेवल के एयर क्राफ्ट की तुलना में बेहतर साबित होता है.

fallback

- यह मीडियम रेंज के दूसरे विमानों से ज्यादा पावरफुल माना जाता है. यह कस्टमर के आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसका इंटीरीयर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाया गया है जो आरामदायक होता है. 

fallback

- किंग एयर 250 की एक घंटे की ट्रिप की शुरुआती कीमत 14 सौ डॉलर होती है.
- डुअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम

shivraj singh chouhan, shivraj new plane, craft king air b-250, government buy new airplane,

- ट्रैफिक अलर्ट और भिड़ने की स्थिति से आगाह कर सकता है.
- ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम

fallback

- डुअल नेविगेशन एंड कम्युनिकेशन रेडियो
- इंजन इंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्ट सिस्टम
- इंटिग्रेटेट टेरेन अवेयरनेस एंड वॉर्निंग सिस्टम 

shivraj singh chouhan, shivraj new plane, craft king air b-250, government buy new airplane,

डायमेंशन
लंबाई- 43 फिट 10 इंच (13.36 मीटर)
ऊंचाई- 14 फिट 10 इंच (4.52 मीटर)
केबिन की ऊंचाई 1.45 मीटर

fallback

केबिन की चौड़ाई 1.37 मीटर
केबिन की लंबाई 5.08 मीटर
बैठक क्षमता- 9 लोग
सामान भार क्षमता- 249 किलोग्राम

shivraj singh chouhan, shivraj new plane, craft king air b-250, government buy new airplane,

परफॉर्मेंस
अधिकतम स्पीड- 574 किलोमीटर प्रति घंटा
एक बार उड़ान भरने पर 3185 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है.
867 मीटर के रनवे में लैंडिंग कर सकता है.

fallback

WATCH LIVE TV

Trending news