दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर के मामले की जांच SIT को, नाम बदल सोशल साइट पर फंसाता था
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh746918

दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर के मामले की जांच SIT को, नाम बदल सोशल साइट पर फंसाता था

इस मामले में मऊगंज विधायक ने CM शिवराज से भी SIT से जांच की मांग की थी. दुष्कर्म के आरोपी समीर उर्फ सिकंदर उर्फ अतीक मंसूरी के मोबाइल की पिछले 5 बरसों की कॉल डिटेल निकाली गई थी. 

दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर के मामले की जांच SIT को, नाम बदल सोशल साइट पर फंसाता था

संजय लोहानी/सतना: लव जेहाद और दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर उर्फ समीर उर्फ अतीक मंसूरी के मामले की जांच के लिए एसपी रियाज इकबाल SIT का गठन कर दिया है. एसपी ने सीएसपी विजय प्रताप सिंह SIT टीम कमान सौंपी है. टीम में कोलगवां टीआई मोहित सक्सेना, सिटी कोतवाली टीआई अर्चना द्विवेदी, कोलगवां के एसआई आरपी त्रिपाठी, रीता त्रिपाठी, सिविल लाइंस से एसआई रीना सिंह, कोलगवां थाना से आरक्षक वाजिद खान और बृजेश सिंह को शामिल किया गया है. 

कॉल डिटेल में खास जानकारी
इस मामले में मऊगंज विधायक ने CM शिवराज से भी SIT से जांच की मांग की थी. दुष्कर्म के आरोपी समीर उर्फ सिकंदर उर्फ अतीक मंसूरी के मोबाइल की पिछले 5 बरसों की कॉल डिटेल निकाली गई थी. इसमें पुलिस एवं अन्य विभाग के अफसरों से उसकी सांठगांठ पाई गई थी. जिस पर STF के सहायक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को गया पत्र लिखा गया था. मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने CM को पत्र में लिखा था कि अतीक मंसूरी अपना नाम बदलकर पिछले 10 सालों से नाबालिग लड़कियों और महिलाओं का शारीरिक शोषण और आर्थिक शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है. 

कैफे और फॉर्म सील
सिकंदर फेसबुक पर दोस्ती और ब्लैकमेलिंग के जरिए नाबालिग लड़कियों के अलावा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाता था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद सिकंदर उर्फ अतीक मंसूरी के फॉर्म हाउस को देर रात पुलिस ने सील कर दिया.पुलिस उस पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है. 

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
सतना पुलिस ने सिकंदर मंसूरी के फॉर्म हाउस से कैमरे, कम्प्यूटर, डीवीआर और सहित कई दस्तावेज जब्त किया है. दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ 376 (2i), 376 (2n), 323, 506 भादवि, 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल सच उगलवाने के लिए पुलिस उसे दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

सतना: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस नेता पर लगेगी रासुका

नाम बदलकर रहता था सिकंदर खान
सतना एसपी रियाज इकबाल के मुताबिक पन्नीलाल चौक निवासी कम्प्यूटर कैफे और जिम संचालक सिकंदर खान उर्फ समीर खान उर्फ अतीक मंसूरी को कोलगवां पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था. इस पर नाबालिग ने ब्लैकमेल कर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जांच में पता चला है कि आरोपी अपना मूल नाम अतीक मंसूरी छिपाकर सिकंदर खान बताता था. 

नाबालिग ने की थी शिकायत
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पीड़ित नाबालिग ने बताया कि आरोपी सिकंदर फेसबुक पर समीर बनकर उससे दोस्ती किया था. उसके कुछ दिन बाद अपने फॉर्म हाउस पर बुलाकर नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. जब पीड़ित नाबालिग ने उस पर वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. जिसके बाद नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की थी.

WATCH LIVE TV

Trending news