बैतूल शहर में कुछ समाजसेवी हर दिन जिला अस्पताल में मरीजों को लिए अंकुरित आहार बांटने का काम करते हैं. 1 जनवरी 2021 को इस काम के लिए 21 साल पूरे हो गए.
Trending Photos
बैतूलः कहते हैं अगर लोगों की मदद करने का हौसला और जज्बा हो तो छोटा सा काम भी बहुत बड़ा हो जाता है. बैतूल शहर में भी आज से 21 साल पहले कुछ समाजसेवियों ने ऐसे ही काम की शुरुआत की थी, जो आज एक बड़े मुकाम पर पहुंच गया है. बैतूल में कुछ समाजसेवियों और पत्रकारों ने गरीब मरीजों और बीमार लोगों के लिए एक योजना की शुरुआत की थी, उनकी इस पहल से लाखों मरीजों को फायदा मिला है.
सुबह से दिया जाता है अंकुरित आहार
पिछले 21 सालों से सुबह 8 बजते ही बैतूल जिले के समाजसेवी जिला अस्पताल पहुंचकर यहां भर्ती मरीजों को अंकुरित आहार बांटते हैं. अस्पताल में काम करने वाले लोगों का कहना है कि पिछले 21 सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा है जब इन लोगों ने अस्पताल में आकर मरीजों को अंकुरित आहार न वितरित किया हो. सुबह-सुबह अंकुरित आहार का सेवन करने से मरीजों को भी फायदा पहुंचता है.
ये भी पढ़ेंः 3 जनवरी को PM मोदी भोपाल मंडल के तीन बड़े रेल प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण, प्रदेश वासियों को होगा ये फायदा
1 जनवरी को पूरे हुए 21 साल
बैतूल शहर के समाजसेवियों ने आज से 21 साल पहले ही अंकुरित आहार बांटने का काम शुरू किया था. उन्होंने बताया कि हर दिन अस्पताल में करीब 400 मरीजों को रोज सुबह 8 बजे अंकुरित आहार दिया जाता है. पोषक तत्वों से बने आहार लेकर सेवाकर्मी सबसे पहले अस्पताल पहुंचते हैं, फिर सेवाभावना के लिए छोटी सी प्रार्थना की जाती है. उसके बाद एक दर्जन से ज्यादा सेवाभावी सदस्य अंकुरित आहार हर वार्ड में पहुंचकर मरीज और उनके परिजनों को देते हैं. खास बात यह है कि सेवाभावी सदस्यों का यह कारवा बढ़ता ही जा रहा है.
200 टन से ज्यादा आहार बांटा जा चुका है
पिछले 21 सालों में 200 टन से ज्यादा अंकुरित आहार मरीजों में बांटा जा चुका है. इसके अलावा शादी की सालगिरह, बर्थडे या अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर भी लोग 500 रुपए का शुक्ल देकर इस योजना में शामिल होते हैं. उस दिन मरीजों के लिए विशेष भोजन का इंतजाम किया जाता है. जबकि यह भोजन मरीजों के अलावा गरीबों को भी बांटा जाता है.
ये भी पढ़ेंः शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार 3 जनवरी को, जानिए किन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद
हर दिन तैयार होता है मीनू
दरअसल, यह परिवार हर दिन के लिए अपना मीनू तैयार कर लेता है. जिसमें कभी मूंग तो कभी चना या फिर सोयाबीन के दाने पानी में भिगोकर और उन्हें अंकुरित कर उसे हल्का चटपटा बनाकर मरीजों को दिया जाता है. समाजसेवियों के इस काम की सफलता का अंदाजा इसी से बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 21 सालों में भी यह एक भी दिन बंद नहीं हुआ. कोरोना के दौरान भी लोगों ने अंकुरित आहार बांटने का काम बंद नहीं हुआ. इस साल भी 260 दिन की बुकिंग एडवांस में हो चुकी है. जहिर है एक अच्छी पहल ने प्रेरणादायी शक्ल अख्तियार कर ली है. इस काम की शुरुआत करने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने तो छोटा सा काम शुरू किया था लेकिन धीरे-धीरे कारवां बनता चला गया.
ये भी पढ़ेंः अनोखा स्वागतः होटल की DJ पार्टी नहीं, मंदिर में भक्ति गीतों से कहा साल 2020 को अलविदा
WATCH LIVE TV