सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 4726 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh808856

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 4726 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. पढ़िए पूरी खबर...

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: 12वीं युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. अगर आप भी 12वीं पास हैं तो संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तक बढ़ा दी है. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर थी, लेकिन अब इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय कपास निगम लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

यहां जाकर कर सकते
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे SSC CHSL Recruitment 2020 के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जल्द आवेदन कर दें.

कुल 4726 पदों पर निकली भर्ती
बता दें कि इस साल कुल 4726 रिक्तियां हैं, जिसमें से LDC/ JSA/JPA के लिए 158, जबकि PA/SA के लिए 3,181 और DEO के पदों के 7 रिक्तियां शामिल हैं.

भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि और समय: 19 दिसंबर (23:30)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: 21 दिसंबर (23:30)
  • ऑफ़लाइन चालान भरने के लिए अंतिम तिथि और समय: 23 दिसंबर (23:30)
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान): 24 दिसंबर
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर- I): 12 से 27 अप्रैल

कैसे करें अप्लाई

  1. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  2. इसके बाद होम पेज पर लॉगिन सेक्शन में दिये गये न्यू यूजर के लिंक से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  3. इसके बाद जारी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे.
  4. उम्मीदवारों को आवेदन के समय 100 रुपये का शुल्क भी भरना होगा.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग) से कर सकते हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

यहां क्लिक कर करें आवेदन

ये भी पढ़ें: Indian Army Rally 2020: यहां देखें तेलंगाना, केरल और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों की रैली का शेड्यूल

ये भी पढ़ें: JEE Main 2021 date: साल में 4 बार होगी जेईई मेन परीक्षा, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

WATCH LIVE TV

Trending news