JEE Main 2021 date: साल में 4 बार होगी जेईई मेन परीक्षा, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh808473

JEE Main 2021 date: साल में 4 बार होगी जेईई मेन परीक्षा, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अब साल में 4 बार होगी. एनटीए की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार अब साल में परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) में 4 बार होगी. यह परीक्षा फरवरी से मई तक आयोजित की जाएगी. इन चारों महीनों में देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन परीक्षा आयोजित होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को बताया कि जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा.

ये भी पढ़ें: सिंधिया को हराने के बाद पहली बार उनके साथ एक मंच पर दिखे गुना MP केपी यादव, लेकिन बनी रही 6 सीट की दूरी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा, ''जेईई मेंन परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा. एमएचआरडी (Ministry of Human Resource Development) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को निर्देश दिया है कि फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में परीक्षा आयोजित की जाए. पहली जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Mainे Exam 2021) 23 फरवरी से 26 के बीच आयोजित होगी. 

छात्रों को बड़ी राहत
छात्रों को राहत देते हुए निर्णय लिया गया है कि वे अपनी मर्जी से कभी भी इन चार आयोजनों में परीक्षा दे सकते हैं. यानी छात्र परीक्षा का महीना अपनी मर्जी से चुन सकेंगे. कोई स्टूडेंट 4 बार परीक्षा देता है तो जिसमें सबसे अच्छे नंबर होंगे वो माने जाएंगे.

इन 13 भाषाओं में होगी परीक्षा 
इस साल 13 भाषाओं में यह परीक्षा होगी. एमएचआरडी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को निर्देश दिया है कि वे कम से कम 13 भाषाओं में परीक्षा कराने की तैयारी करें. इन भाषाओं में असमी, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्‍नड़, मराठी, उड़िया, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं.

यहां जाकर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन परीक्षा 2021 (JEE Main Exam 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर दिया गया है.

JEE Main 2021 का शेड्यूल

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 15 दिसंबर
  • ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 15 जनवरी
  • अप्लीकेशन फीस के ट्रांजेक्शन की आखिरी तारीख- 16 जनवरी
  • करेक्शन की तारीख- 18 जनवरी, 2021

क्या है JEE Main Exam?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई (Joint Entrance Examination or JEE) भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है. यह दो अलग-अलग परीक्षाओं द्वारा गठित है - जेईई मेन (JEE Main) और (JEE Advanced). दोनों ही परीक्षाओं में बहुविकल्पीय पैटर्न के प्रश्न पूछे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: रामधुन के साथ निकली बंदर की अंतिम यात्रा, ग्रामीणों ने बेटे की तरह दी अंतिम विदाई

ये भी पढ़ें: 'वाशिंग मशीन' से आया पति-पत्नी के रिश्तों में मैल, काउंसलिंग के बाद हुआ साफ

WATCH LIVE TV

Trending news