स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट लिया जाएगा. इन दोनों टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी किया है. SSC ने यह नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया है. इसी के साथ ही एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है.
4 नवंबर तक आवेदन
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 4 नवंबर 2020 तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. एसएससी इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की संख्या बाद में जारी की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 12वीं पास या उसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त किए होना चाहिए.
आयु सीमा:
ग्रुप सी - 18 से 30 वर्ष
ग्रुप डी - 18 से 27 वर्ष
चयन प्रक्रिया -
स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट लिया जाएगा. इन दोनों टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे. प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा में तीन हिस्सों में होगा. आयोग ने आवेदन प्रक्रिया से जुड़ा एक महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी कर दिया है.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
दिग्विजय सिंह ने जारी किया गद्दार रेट कार्ड, बीजेपी ने की क्राइम ब्रांच में शिकायत
एसएससी से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
एसएससी स्टेनो अधिसूचना तिथि - 10 अक्टूबर 2020
आवेदन की तिथि शुरू - 10 अक्टूबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि - 04 नवंबर 2020 से रात 11:30 बजे तक
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 06 नवंबर 2020
ऑफलाइन चालान की पीढ़ी के लिए अंतिम तिथि - 08 नवंबर 2020
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान) - 10 नवंबर 2020
ऑनलाइन टेस्ट की तिथि - 29 से 31 मार्च 2021
स्टेनो परिणाम दिनांक - बाद में अधिसूचित किया जाएगा
एसएससी स्टेनो ग्रेड सी एंड डी स्किल टेस्ट की तारीख - बाद में अधिसूचित की जाएगी
WATCH LIVE TV