`बिहार के एक कॉलेज से एक्जाम देगा सनी लियोनी और इमरान हाशमी का बेटा!`, अब हो रही उस छात्र की तलाश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh804761

`बिहार के एक कॉलेज से एक्जाम देगा सनी लियोनी और इमरान हाशमी का बेटा!`, अब हो रही उस छात्र की तलाश

विश्विद्यालय का इस मामले में कहना है कि छात्र की इस करतूत का सत्यापन किया जाएगा और जांच के बाद सही साबित होने पर फॉर्म को निरस्त तो करा ही जाएगा.

`बिहार के एक कॉलेज से एक्जाम देगा सनी लियोनी और इमरान हाशमी का बेटा!`, अब हो रही उस छात्र की तलाश

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्विद्यालय में पढ़ रहे एक छात्र कुंदन की शरारत की चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल छात्र ने परीक्षा फार्म में बॉलीवुड के हीरो इमरान हाशमी को अपना पिता और सनी लियोनी को अपनी मां बताया है. प्रवेश पत्र में दिए गए इस ब्यौरे के बाद सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है.

पिया ने निभाया दुल्हन के शहीद भाई का वादा; बारात बैलगाड़ियों से लेकर आया, US में करता है जॉब

स्नातक के परीक्षा फार्म में की शरारत
दरअसल ये मामला मुजफ्फरपुर के बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का है. यहां के ही BA स्‍नातक पार्ट-2 के एक छात्र ने परीक्षा के लिए भरे जा रहे फॉर्म में अपने पिता के नाम वाले कॉलम में बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी का नाम लिखा तो माता के नाम वाले कॉलम की जगह पर अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम लिखा दिया है. इतना ही नहीं छात्र ने अपने घर के पते की जगह पर चतुर्भुज स्थान मुजफ्फरपुर शहर रेड लाइट एरिया लिख दिया है.

कार्रवाई की जाएगी
विश्विद्यालय का इस मामले में कहना है कि छात्र की इस करतूत का सत्यापन किया जाएगा और जांच के बाद सही साबित होने पर फॉर्म को निरस्त तो करा ही जाएगा, साथ ही छात्र पर कार्रवाई भी की जा सकती है. ऑनलाइन फॉर्म दाखिल करते समय छात्रों की तरफ से कई बार ऐसा किया गया है और अब इस बार भी किसी शरारती छात्र के द्वारा ऐसा किया गया है.

मामा ने धूमधाम से की भांजी की शादी, हेलीकॉप्टर से ससुराल गई दुल्हन

विश्वविद्यालय प्रशासन की जांच पर उठे सवाल
इस पूरे मामले में विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा जांच की बात की जा रही है लेकिन बड़ा सवाल ये है की एग्जामिनेशन फार्म पर जो मोबाइल नंबर कुंदन ने दिया है वह भी फेक है. ऐसे में अगर विश्विद्यालय प्रशासन इस मामले को पुलिस को देता तो शायद जिस आईपी एड्रेस से फार्म भरा गया है उसे पुलिस अपनी तफ्तीश में सामने ला देती.

WATCH LIVE TV

Trending news