मध्य प्रदेश में बदला शराब की दुकानों को खोलने का समय, जानें कब खुलेंगे ठेके
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh689721

मध्य प्रदेश में बदला शराब की दुकानों को खोलने का समय, जानें कब खुलेंगे ठेके

अनलॉक के पहले चरण में जनता को रियायत देने के लिए कई नियमों में बदलाव किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में  शराब की दुकानों को खोलने का समय भी बदल गया है. नए समय के अनुसार अब शराब दुकानों का खुलने का समय प्रातः 7 से रात्रि 9 बजे तक हो गया है.

फाइल फोटो

भोपाल: अनलॉक के पहले चरण में जनता को रियायत देने के लिए कई नियमों में बदलाव किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में  शराब की दुकानों को खोलने का समय भी बदल गया है. नए समय के अनुसार अब शराब दुकानों का खुलने का समय प्रातः 7 से रात्रि 9 बजे तक हो गया है. वाणिज्यकर विभाग ने सभी कलेक्टरों को नए समय के मुताबिक दुकानें खुलवाने के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके तहत कई हफ्तों तक शराब की दुकानों को बंद रखा गया था. लेकिन आखिरी दो चरणों में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी. पहले दुकानें खोलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया था.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 8283, अब तक 358 की मौत

वाणिज्यकर विभाग के मुताबिक अब शराब की दुकानों को 14 घंटे तक खोलने की अनुमति मिल गई है. इस नए समय में दुकानदारों को नियमों का पालन करना होगा. सभी दुकानों पर ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा.

watch live tv: 

 

Trending news