महासमुंद में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 5 घायल, खड़े ट्रक में घुसी सूमो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh725688

महासमुंद में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 5 घायल, खड़े ट्रक में घुसी सूमो

महासमुंद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना पिथौरा थानाक्षेत्र के NH-53 की है, जहां ग्राम टेका के पास एक  तेज रफ्तार सूमो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से भिड़ गई, टक्कर इतना जबरदस्त थी कि टाटा सूमो सवार 4 लोगों की जान चली गई.

सांकेतिक तस्वीर

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना पिथौरा थानाक्षेत्र के NH-53 की है, जहां ग्राम टेका के पास एक तेज रफ्तार सूमो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से भिड़ गई, टक्कर इतना जबरदस्त थी कि टाटा सूमो सवार 4 लोगों की जान चली गई.

बताया जा रहा है कि सूमो में कुल 9 लोग सवार थे. जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा. अन्य घायलों को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर मेकाहार अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

मिली जानकारी के मुताबिक सूमो पंश्चिम बंगाल से मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र जा रही थी. ये हादसा सूमो चालक को नींद आने के कारण हुआ है. 

ये भी पढ़ें-CM बघेल ने दी आदिवासी दिवस की बधाई, बताया इस वजह से भाग्यशाली हैं छत्तीसगढ़ के लोग

Watch LIVE TV-

 

Trending news