MP में फिर IAS, IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, यहां देखें सूची
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh499024

MP में फिर IAS, IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, यहां देखें सूची

मुरैना की कार्यपालन अधिकारी सोनिया मीना को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की अपर प्रबंधन संचालक बनाया गया है.

मंत्रालय ने फिर तबादलों की सूची जारी की है, जिसमें 8 IAS, 7IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का नाम है.

भोपालः मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा. सरकार बदलते ही कई अफसरों को ट्रांसफर पहले ही हो चुका है तो कइयों के ट्रांसफर हाल ही में किया गया है. बता दें बीते गुरुवार को मंत्रालय ने फिर तबादलों की सूची जारी की है. जिसमें 8 IAS, 7IPS और राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का नाम है. बता दें इस सूची में बड़े अफसरों के साथ ही 12 जिलों के जिला पंचायत सीईओ को भी इधर से उधर भेज दिया गया है. इसमें ग्वालियर के अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव को मंत्रालय उपसचिव बनाया गया है तो मुरैना की कार्यपालन अधिकारी सोनिया मीना को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की अपर प्रबंधन संचालक बनाया गया है.

किसानों की मांग के लिए धरने पर बैठे शिवराज सिंह, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले SP राजेश सिंह चंदेल को भी सीहोर से हटा दिया गया है और उनकी जगह दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले शिशेन्द्र चौहान को सीहोर का कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा मूलचंद वर्मा को नगर निगम मुरैना का आयुक्त बनाया गया है, जबकि एचपी वर्मा को सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही ग्वालियर, विदिशा और बैतूल के अपर कलेक्टर्स का भी तबादला किया गया है.

इसी तरह अजीत श्रीवास्तव को डिप्टी कलेक्टर देवास, बृजेश शर्मा को डिप्टी कलेक्टर गुना, गजेंद्र सिंह को CEO जिला पंचायत पन्ना, मिलिंद ढोके को डिप्टी कलेक्टर खरगौन, जगदीश गोमे को अपर कलेक्टर बैतूल नियुक्त किया गया है. वहीं डिएस रणदा को CEO जिला पंचायत खरगौन, एमएल त्यागी को सीईओ जिला पंचायत बैतूल, सलोनी सिडाना अपर कलेक्टर जबलपुर, क्षितिज सिंघल जिला पंचायत शाजापुर और एचपी वर्मा CEO जिला पंचायत भिंड नियुक्त किए गए हैं.

राज्य प्रशासनिक सेवा/ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला
मूलचंद वर्मा  - कमिश्नर, नगर निगम मुरैना
आरपी भारती - सीईओ, जिला पंचायत भिंड
एचपी वर्मा - सीईओ जिला पंचायत, शिवपुरी
राजेश कुमार जैन - सीईओ, जिला पंचायत अलीराजपुर
गजेंद्र सिंह - सीईओ, जिला पंचायत पन्ना
जगदीश गोमे - अपर कलेक्टर, बैतूल
अजीत श्रीवास्तव - डिप्टी कलेक्टर, देवास
मिलिंद ढोके - डिप्टी कलेक्टर, खरगौन
बृजेश शर्मा - डिप्टी कलेक्टर, बैतूल
डीएस रणदा - सीईओ जिला पंचायत, खरगौन
एमएल त्यागी - सीईओ जिला पंचायत, बैतूल
पीसी शर्मा - सीईओ जिला पंचायत, बालाघाट
नीलेश पारिख - सीईओ, जिला पंचायत, उजज्जैन
अरुण श्रीवास्तव - सीईओ जिला पंचायत, गुना

जब बंगाल की सड़कों पर लगे 'टाइगर जिंदा है' के नारे, शिवराज बोले- 'टाइगर है और जिंदा भी है'

IPS अफसरों का ट्रांसफर
कुमार सौरभ- AIG, पीएचक्यू
अनुराग सुजानिया- SP, टीकमगढ़
राजेश सिंह- AIG, पीएचक्यू
शिशेंद्र चौहान- SP, सीहोर
किरनलता केरकट्टा- SP, शहडोल
आशुतोष बागरी- ASP, मुरैना
कुमार प्रतीक- कमांडेट, 18वीं वाहिनी बिसवल, शिवपुरी

Trending news