बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार ने इस पर रोक लगा दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस साल जून में कर्मचारियों और पेशनर्स के सैलरी में बढ़ोतरी कर सकती है. कोरोना संकट के चलते बीते मार्च में सरकार ने महंगाई भत्ते पर रोक लगा दिया था. जो कि जून 2021 तक लागू है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार इन कर्मचारियों की सैलरी में जून में बढ़ोतरी कर देगी. अगर सरकार द्वारा ऐसा किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में न्यूनतम 2000 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी. जिसका फायदा लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.
कमलनाथ का तंजः ''माफिया न जमीन में गड़ रहे न टंग रहे, पता नहीं शिवराज कौन से मूड में हैं''
बता दें कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार ने इस पर रोक लगा दिया था. जिसकी वजह से उन्हें अभी तक पुराने दर पर ही भुगतान किया जा रहा है.
वहीं, एक खबर यह भी आ रही है केंद्र सरकार 50 वर्ष से ऊपर के लापरवाह किस्म के कर्मचारियों पर सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबित ऐसे लोगों के लिए सरकार एक कमेटी भी बना रही है. इस कमेटी के जरिए ऐसे कर्मचारियों की पहचान की जाएगी, जो काम में लापरवाही करते हैं. और उनकी रिटायरमेंट की सिफारिश सरकार से की जाएगी. हालांकि अभी सरकार की तरफ से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
देश के 69 करोड़ लोग उठा रहे केंद्र की ONORC योजना का लाभ, आप भी घर बैठे ऐसे करें आवेदन
इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार बजट में अंशदान को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है.
VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी
Video: 'पंख अभियान' की शुरुआत के साथ मनाया गया 'राष्ट्रीय बालिका दिवस'
WATCH LIVE TV-