Anuppur Loksabha election: अनूपपुर में महिलाओं ने चोरों से परेशान होकर आगामी आम चुनाव के बहिष्कार करने का फैसला कर लिया है. वहीं पुलिस बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल रही है.
Trending Photos
अनूपपुर: अनूपपुर के चचाई थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मार्च से 7 अप्रैल तक 5 से अधिक घरों में चोर खिड़कियां तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. अब लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए क्षेत्र की महिलाओं ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देकर चुनाव बहिष्कार करने का मन बना लिया है.
वहीं चोरी का खुलासा तो दूर पुलिस चोरी की वारदात पर अंकुश तक नहीं लगा पा रही है. हाल ही में चोरों ने घर में घुस कर लाखों के आभूषण और हजारों की नकदी चोरी कर ली. पुलिस ने चोरी की शिकायत लिखकर मामले की जांच कई दिनों से कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.
जानिए क्या कहा महिलाओं ने
अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के चचाई मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में कार्यरत कर्मचारियों की पत्नियों का कहना है कि उनके पतियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है और वह घरों में अकेले हो जाने से घर छोड़कर मतदान देने नहीं जाएगी. क्योंकि पिछले दिनों काफी चोरी की वारदात सामने आई है और चोरों ने कई खाली मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. अगर मतदान करने जाएगी तो उनके सुने घरों में भी चोरी की संभावना हो सकती है इसीलिए उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया है.
कब तक होगी चोरियां?
बता दें कि पुलिस विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण सुरक्षा में कहीं ना कहीं बड़ी चूक नजर आ रही है. कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन भी लगातार हो रही चोरियों से तंग हो चुकी है. अब देखना यहां होगा कि पुलिस प्रशासन को इसी प्रकार चोरी की वारदात को अंजाम देने कब तक खुलेआम चुनौतियां देते रहेंगे और कितने घरों में चोरियां होती रहेगी.
रिपोर्ट - अभय पाठक