यह मामला हमीरपुर में मौदहा कोतवाली के सिचैलीपुरवा गांव का है, जहां सुमेरपुर थाना इलाके में फौजी अरविंद की बीते दिन बारात आई हुई थी. लड़की वालों ने भी दान-दहेज देकर बारातियों के खाने-पीने का बेहतर इंतजाम कर रखा था.
Trending Photos
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मौदहा इलाके में एक फौजी बारात लेकर शादी करने तो पहुंचा लेकिन अपनी हरकत की वजह से बिना दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा. दरअसल, मौदहा के सिचौलीपुरवा में शादी करने आए फौजी ने दरवाज़े पर ही अपने ससुराल वालों के सामने एक महंगी गाड़ी की डिमांड रख दी. दुल्हन को जब यह बात पता चली तो इस बात से नाराज़ होकर उसने मौके पर ही शादी से इनकार कर दिया. लड़की का आरोप है कि फौजी ने न सिर्फ गाड़ी मांगी, बल्कि अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
‘पति कहता है मुस्लिम बनो, भगवान की पूजा भी नहीं करने देता’, पत्नी पहुंची थाने
घरवालों ने बामुश्किल जुटाई थी दहेज की रकम
यह मामला हमीरपुर में मौदहा कोतवाली के सिचैलीपुरवा गांव का है, जहां सुमेरपुर थाना इलाके में फौजी अरविंद की बीते दिन बारात आई हुई थी. लड़की वालों ने भी दान-दहेज देकर बारातियों के खाने-पीने का बेहतर इंतजाम कर रखा था. लड़की वालों के मुताबिक वो पहले ही 5 लाख रुपए फलदान में दे चुके थे. लेकिन अचानक टीके के समय दूल्हे ने चार पहिया गाड़ी की डिमांड रख दी. इसके बाद मामला बिगड़ गया. दुल्हन को जैसे ही यह बात पता चली, उसने शादी से इनकार कर दिया.
पुलिस टीम पर हमले के जवाब में ईरानी डेरे पर चला बुल्डोजर, महिलाओं ने किया प्रतिरोध
फौजी होने का जमा रहा था धौंस
दुल्हन का कहना है कि फौजी अरविंद पंजाब में 58 बटालियन बीएसएफ का जवान है और वो इसी बात की धौंस दिखा रहा था. उसके परिवार वाले पहले ही ज़रूरत से ज्यादा खर्च कर चुके हैं. शादी से पहले हुई बातचीत में जितने लेन-देन की बात हुई थी, उतना दिया गया लेकिन शादी की रात दहेज की और डिमांड करने से उसने शादी से इनकार कर दिया और फौजी को बेरंग ही बारात वापस लानी पड़ी.
ये भी देखें-
25 सेकेंड में देखिए बाघ का दहशत: चिल्लाकर भाग रहे हैं लोग, 2 मुश्किल से बचे
VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार
Video: इंदौर पुलिस की दादागिरी, पहले चोरी फिर सीना जोरी
Watch Live TV-