इसके बावजूद अब भी कई वाहन चालक फास्टैग की सेवा नहीं ले पाए हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने फास्टैग लगवाने की तारीख 15 फरवरी कर दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली. नए साल में कई नियमों में बड़े बदलाव किये गये हैं. जिसकी वजह से आम लोग सीधे तौर पर प्रभावति हुए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव टोल प्लाजा में किया गया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नए साल से चार पहिया वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है. मंत्रालय की ओर से इसकी अंतिम तिथि 1 जनवरी तय की गयी थी. नए साल शुरू होने से पहले वाहन चालकों में फास्टैग लगवाने को लेकर अफरा-तफरी देखी गई.
Budget 2021-22: कस्टम ड्यूटी बढ़ी, कृषि सेस भी लगा, जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा
इसके बावजूद अब भी कई वाहन चालक फास्टैग की सेवा नहीं ले पाए हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने फास्टैग लगवाने की तारीख 15 फरवरी कर दिया था. इसलिए जिन लोगों ने अभी तक फास्टैग नहीं लगवाया है, वे जल्द से जल्द इसे लगवा लें. हालांकि हाइब्रिड लेन पर टोल का भुगतान फास्टैग के अलावा नकद भी किया जा सकेगा.
नॉन-ईएमवी एटीएम से नहीं निकाल पाएंगे पैसा
आज यानि एक फरवरी 2021 से पीएनबी ग्राहक नॉन-ईएमवी एटीएम से पैसे नही निकाल पाएंगे. इस बात की जानकारी पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से दी गई है. जानकारी के मुताबिक यह नियम वित्तीय व गैर-वित्तीय दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू रहेगा. ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक नॉन-ईएमवी से ना ही कैश निकाल सकते हैं और न ही बैलेंस चेक जैसे गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.
रेलवे ई-कैटरिंग की दोबार होगी शुरुआत
ट्रेनों में आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवा आज से दोबारा शुरू हो गई है. हालांकि अभी इसे सिर्फ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया गया है. बीते वर्ष मार्च में कोरोना महामारी की वजह से इस सेवा पर रोक लगा दिया गया था.
महिलाओं के खिलाफ अपराध किया तो सस्पेंड होगा DL, नए के लिए लगेगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट
एयर इंडिया शुरू करेगा उड़ानें
आज से एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का फैसला किया है.
50 प्रतिशत से ज्यादा दर्शक क्षमता के साथ खुलेंगे थिएटर
कोरोना वायरस महामारी के बाद देशभर में थिएटर बंद कर दिए गए थे. जिन्हें आज से दोबारा 50 प्रतिशत से ज्यादा दर्शक क्षमता के साथ खोला जाएगा. साथ ही आज से सभी लोग Swimming pool में जा सकेंगे.
Budget 2021-22: उज्जवला योजना का लाभ 1 करोड़ नए परिवारों को मिलेगा, MP के लाखों लोग होंगे लाभान्वित
क्या व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी जिसका बजट में हुआ ऐलान? जानिए इससे किसका और कैसे फायदा होगा
WATCH LIVE TV-