Budget 2021-22: कस्टम ड्यूटी बढ़ी, कृषि सेस भी लगा, जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh839772

Budget 2021-22: कस्टम ड्यूटी बढ़ी, कृषि सेस भी लगा, जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2021-22 पेश किया. जिसमें बताया गया कि इस साल कौन सी चीजें सस्ती होंगी और कौन सा सामान महंगा हो जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2020-21 का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई ऐलान किये.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है, अब इसे 2.5 फीसदी तक किया गया है. इससे मोबाइल फोन और चार्जर महंगा हो जाएगा. हालांकि, कॉपर, स्टील, सोना और चांदी की कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. साथ ही पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है. हालांकि आम उपभोक्ताओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

Budget 2021: हाईवे और नई रेल लाईन बिछाने पर सरकार का जोर, जानिए आम आदमी को कैसे मिलेगा इसका फायदा

जानिए क्या सस्ता हुआ

चमड़े के उत्पाद सस्ते होंगे.
नाइलॉन और पेंट सस्ते होंगे.
नाइलॉन के कपड़े सस्ते होंगे
तांबे का सामान सस्ता होगा.
ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा
पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते
स्टील के बर्तन सस्ते
इंश्योरेंस सस्ता
बिजली सस्ती
सोना- चांदी सस्ता
सोलर लालटेन सस्ता
जूते सस्ते होंगे

यह हुआ महंगा

मोबाइल फोन महंगे होंगे
मोबाइल के चार्जर महंगे होंगे
मोबाइल पार्ट्स पर छूट घटी
रत्न महंगे होंगे
ऑटो पार्ट्स महंगे होंगे
काबुली चना महंगा
यूरिया महंगा
डीएपी खाद महंगी
चना दाल महंगी
शराब महंगी
एयर कंडीशनर महंगा
सोलर इन्वेटर महंगा
टेलीविजन सेट महंगा
सूती कपड़े महंगे हुए

BUDGET 2021-22: इनकम टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव, इन बुजुर्गों को टैक्स भरने से मिली छूट

Budget 2021-22: कस्टम ड्यूटी बढ़ी, कृषि सेस भी लगा, जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा 

Budget 2021-22: उज्जवला योजना का लाभ 1 करोड़ नए परिवारों को मिलेगा, MP में लाखों होंगे लाभान्वित

Budget 2021: हाईवे-रेल लाईन बिछाने पर सरकार का जोर, जानिए आम आदमी को कैसे मिलेगा इसका फायदा

WATCH LIVE TV

Trending news