पुदीना का शरबत शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचा सकता है....
Trending Photos
नई दिल्ली: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पुदीना से बने शरबत के फायदे. पुदीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. यह इसलिए भी काफी खास है, क्योंकि इसके सेवन से न सिर्फ रोग दूर रहते हैं, बल्कि त्वचा की देखभाल में भी यह बेहद मदद करता है. पुदीना गर्मी दूर कर शरीर में ठंडक पहुंचाता है. इसकी तासीर ठंडी है. इसलिए लोग गर्मी के मौसम में गन्ने के रस के साथ और चटनी बनाकर इसका सेवन करते हैं.
गर्मियों में क्यों खास हो जाता है पुदीना...
पुदीने में मेंथोल, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-ए, रिबोफ्लेविन, कॉपर, आयरन आदि पाये जाते हैं.
पुदीना के पत्तों का सेवन कर उल्टी को रोका जा सकता है और पेट की गैस को दूर किया जा सकता है.
पुदीना का शरबत शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचा सकता है.
पुदीना गर्मी के मौसम में आपके शरीर से सर्दी औ फ्लू को दूर रखता है.
आज हम आपको पुदीने का शरबत बनाने का तरीका और उसके फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
गर्मियों में पुदीना के शरबत के फायदे
त्वचा के लिए मददगार
पुदीने में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट नुकसानदायक तत्वों से लड़ाई करते हैं और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को बढ़ावा देते हैं. पुदीने में सैलिसिलिक एसिड भी पाया जाता है तो आपकी त्वचा के लिए बहुत असरदार चीज है.
वजन कम करने में मददगार
पुदाने में मेंथॉल पाया जाता है, जिसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो अपच की समस्या को दूर करते हैं और खराब पेट को भी राहत पहुंचाते हैं. अगर आपका पाचन ठीक है तो यह वेट-लॉस में भी काफी मददगार होता है.
त्वचा को मॉश्चराइज करने में मददगार
अपनी ठंडी तासीर के चलते अलगत पहचान रखने वाला पुदीना खीरे की तरह ही त्वचा को मॉश्चराइज करने के काम आता है. पुदीने की पत्तियों के रस को चेहरे पर लगाने से त्वचा को ताजगी और नमी मिलती है. साथ ही पुदीने के रस से त्वचा के पोर्स भी खुलते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं...
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे टीवी, दूध, फ्रिज, कूलर, समेत इन जरूरी चीजों के दाम, आम से लेकर खास सब पर पडे़गा असर!
ये भी पढ़ें: गेहूं, चना, मसूर और सरसों की फसल बेचने जा रहे किसान पढ़ लें यह जरूरी खबर, नहीं होगी कोई परेशानी!
WATCH LIVE TV