पड़ोसी करता था तंग, महिला ने हत्या के लिए दे दी 50 हजार की सुपारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh962087

पड़ोसी करता था तंग, महिला ने हत्या के लिए दे दी 50 हजार की सुपारी

छोटे-छोटे झगड़े कैसे बड़े विवाद की वजह बन जाते हैं. इसकी बानगी बैतूल में देखने को मिली है. जहां एक महिला ने पड़ोसी की हत्या के लिए सिर्फ इसलिए 50 हजार की सुपारी दे दी क्योंकि वह अक्सर उससे झगड़ता रहता था.

पड़ोसी करता था तंग, महिला ने हत्या के लिए दे दी 50 हजार की सुपारी

इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: छोटे-छोटे झगड़े कैसे बड़े विवाद की वजह बन जाते हैं. इसकी बानगी बैतूल में देखने को मिली है. जहां एक महिला ने पड़ोसी की हत्या के लिए सिर्फ इसलिए 50 हजार की सुपारी दे दी क्योंकि वह अक्सर उससे झगड़ता रहता था. इस सुपारी का असर भी यह हुआ कि परेशान करने वाले पड़ोसी की जान जाते-जाते बची. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने इस मामले में जानलेवा हमला करने के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन आरोपी सीहोर जिले के रहने वाले हैं. इन्होंने सुपारी ली थी.

एसडीओपी नितेश पटेल के मुताबिक बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के पाढर पुलिस चौकी इलाके में पिछले 8 अगस्त की रात करीब 11 बजे 40 वर्षीय मनोहरी उइके पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में गंभीर रूप से घायल मनोहरी को पाढर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि मनोहरी के रामनगर मोहल्ला पाढर में रहने वाली पड़ोसन नर्मदा ने उसकी हत्या करवाने के लिए किराए के गुंडों को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. जिसमें उसकी भांजी ने मदद की थी. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों और साजिश करने वाली दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

कांग्रेस MLA ने विधानसभा में कपड़े फाड़े, कहा- 'जनता नग्न तो मैं कैसे पहन लूं कपड़े', BJP ने बताया नौटंकी

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
8 अगस्त की रात करीब 11 बजे दो अज्ञात लड़कों ने मनोहरी उइके को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया. उससे कहा कि उन्हें दारू दिलवा दो. मनोहरी उइके ने बोला कि यहां पर दारू नहीं मिलती. इतने में एक लड़के ने गालियां देते हुए झूठ बोलता है साले, कहकर चाकू निकाला और ताबड़तोड़ कई वार कर दिए.  जिससे मनोहरी वहीं गिर पड़ा. इस जानलेवा हमले के बाद हमलावर ग्रे रंग की अल्टो कार से भाग गये.

ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस पड़ताल में शक के आधार पर पुलिस ने रामनगर मोहल्ला पाढर निवासी एक महिला एवं उसकी बहन की लड़की दोनों को होशंगाबाद से तलबकर हिकमत अमली से पूछताछ की. जिन्होंने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. किन्तु जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि मनोहरी उइके कई सालों से छोटी-छोटी बातों को लेकर नर्मदा बाई उइके को लड़ाई झगड़ा कर परेशान करता था. खेत की लकड़िया काट देता था. कवेलू में पत्थर माकर फोड़ देता था. कभी खेत में बकरी चरा देता था. जिससे वह काफी परेशान हो गई थी. उसने अपनी परेशानी बहन की लड़की को बताई. जिसने पचास हजार रुपये में मनोहरी उइके का काम तमाम कर देने का सौदा अपने मित्र दिलीप पिता गुलाब माझी नि. ग्राम जहाजपुरा, तह. रहटी जिला सीहोर के जरिये दो बदमाश अतुल पिता महेश शर्मा उम्र 22 साल नि. ग्राम जोगला थाना नसुरूल्लागंज जिला सीहोर एवं चैनसिंह पिता केदारसिंह कीर उम्र 22 साल नि. ग्राम नेहरूगांव तह. नसुरूल्लागंज जिला सीहोर से किया.

ऑनलाइन गेम की लत में कैसे 12वीं के छात्र ने की क्राइम वर्ल्ड में एंट्री, मामला जानकर अभिभावक रह जाएंगे हैरान

एडवांस के तौर पर उन्हें 10 हजार रुपये की पेशगी भी दे दी गयी. जिस पर तीनों ने 7 अगस्त की दोपहर पाढर आकर रेकी भी की और वापस होशंगाबाद चले गये. फिर 8 अगस्त को तीनों बदमाश दिलीप माझी, अतुल शर्मा और चैनसिंह कीर तीनों नर्मदा द्वारा उपलब्ध कराई गई. अल्टो कार क्रमांक से पाढर आये और रात्रि में मौका देखकर मनोहरी उइके को घर से बाहर बुलाया और चाकू मारकर भाग गये.

Video: दबंग ने नाबालिग छात्रा के साथ दिखाई हैवानियत, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

आरोपी दिलीप माझी जब अपने साथियों से मिलने के लिए आवरीघाट ब्रिज थाना रेहटी पहुंचा और जैसे ही अतुल शर्मा और चैनसिंह, दिलीप माझी से मिलने के लिए आये तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आवरीघाट ब्रिज पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की. आरोपियों के पास से एडवांस 10 हजार मे से 7800 रुपये भी बरामद किए गए है.

WATCH LIVE TV

Trending news