मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में पिछले 15 दिनों के अंदर तीन महिलाओं के हाथ काटे जाने के मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश में महिलाओं के हाथ उनके ही पति द्वारा काटे जाने की घटना बहुत गंभीर है. सीएम ने ऐलान किया अब प्रदेश में महिला हिंसा के खिलाफ नया कानून बनाया जाएगा.
बनाया जाएगा कठोर कानून
15 दिन में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की 3 घटनाओं ने मुझे झकझोर दिया है. प्रदेश में तीन बहनों के हाथ काट गए है, तीन बहनों के हाथ काटकर उनके पतियों ने जघन्यतम अपराध किया है. अगर कोई और हमला करे, तो अपराध है, लेकिन पति हाथ काटे तो यह विश्वास की हत्या है. घरेलू हिंसा के यह मामले गंभीर है. इसलिए उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है, ये तीनों मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाएंगे. सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा होनी चाहिए. सीएम शिवराज ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए अब सख्त कानून बनाया जाएगा.
प्रदेश में पिछले 15 दिनों में तीन ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं, जिसने मुझे झकझोर दिया है। तीन बहनों के हाथ काटने का जघन्यतम अपराध उनके पतियों ने किया है।
अगर कोई और हमला करे, तो अपराध है, लेकिन पति हाथ काटे तो यह विश्वास की हत्या है। pic.twitter.com/Jv9WUXMZOW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 26, 2021
घरेलू हिंसा के खिलाफ जनजागरण अभियान भी चलेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला हिंसा के खिलाफ नया कानून बनाने के अलावा प्रदेश में घरेलू हिंसा रोकने के लिए जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा. क्योंकि प्रदेश की महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होने दी जाएगी. सीएम ने कहा महिलाओं के हाथ काटने की जो घटनाएं सामने आई है उसकी जल्द से जल्द जांच पूरी करवाकर आरोपियों को सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रतलाम में महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस टीम को दौड़ाया, वजह जानकर सोच में पड़ जाएंगे!
कोरोना को रोकना हमारी सरकार की जिम्मेदारी
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यह ''आपातकाल का समय है, मर्यादा जरूरी है, इसलिए सभी से घर पर त्यौहार मनाने की अपील करता हूं. सीएम ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है, अस्पताल में बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं, वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. इसलिए वह सभी से मैं फिर अपील करता हैं कि मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथ बार-बार धोए. यही संक्रमण को रोकने का उपाय है. ये तीनों उपाय जरूरी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आगे भी फैसले करेंगे.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: अब विदिशा, उज्जैन समेत इन जिलों में भी रहेगा हर रविवार लॉकडाउन, CM ने की यह अपील
WATCH LIVE TV