अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में भी हर रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा. सीएम शिवराज ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. एक बार फिर प्रदेश में लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं. तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए शिवराज सरकार सख्ती बरत रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब रविवार को प्रदेश के 5 और शहरों विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, सौंसर में भी संडे को लॉकडाउन किया जाएगा.
सीएम शिवराज की मौजूदगी में भोपाल में हुई कोरोना समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया. राज्य में 20 से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों में अगले आदेश तक स्विमिंग पूल, क्लब और सिनेमाघर बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले तीन जिलों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संडे लॉकडाउन लगाया था.
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी जिले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर जिलावार रणनीति बनाएं।
• विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर तथा सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन रहेगा।
RM: https://t.co/mQ1G5LSx5N https://t.co/qauX4nL5KH— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 26, 2021
सीएम शिवराज ने की यह अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि घर पर रहकर ही त्योहार मनाएं. जिन जिलों में कोरोना के 20 से अधिक मामले हैं वहां होलिका दहन और शब-ए बारात प्रतीकात्मक रूप से मनाए जाएं. इनमें से किसी भी जगह भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी.
सीएम शिवराज ने दिए यह निर्देश
सीएम शिवराज ने का कि कोरोना पर सख्ती के फैसले के लिए जिलेवार क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें होंगी. सभी जिले क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलावार रणनीति बनाएं. हमें हर हालत में कोरोना का संक्रमण रोकना है और जिन जिलों में संक्रमण नहीं है या कम है, वहां संक्रमण नहीं फैलने देना है.
इन जिलों में रविवार लॉकडाउन
कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच मध्यप्रदेश में 21 मार्च को इंदौर, जबलपुर और भोपाल में लॉकडाउन किया था. इसके बाद बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगौन को भी संडे लॉकडाउन में शामिल कर लिया गया था. आज इसे और बढ़ाकर 5 नये शहर इसमें शामिल कर दिये गए हैं. मतलब कुल 12 शहरों में संडे लॉकडाउन लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: MP में 2091 नए कोरोना संक्रमित मिले, इंदौर-भोपाल-जबलपुर में हालात खराब, 48 घंटे में 18 मौतें
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे टीवी, दूध, फ्रिज, कूलर, समेत इन जरूरी चीजों के दाम, आम से लेकर खास सब पर पडे़गा असर!
WATCH LIVE TV