उपचुनाव से पहले CM कमलनाथ की आगर-मालवा को 866 करोड़ की सौगात, BJP सांसद ने दिखाए काले झंडे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh648692

उपचुनाव से पहले CM कमलनाथ की आगर-मालवा को 866 करोड़ की सौगात, BJP सांसद ने दिखाए काले झंडे

सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वचन दिया था और सरकार ने अपना वचन निभाया.

उपचुनाव से पहले CM कमलनाथ की आगर-मालवा को 866 करोड़ की सौगात, BJP सांसद ने दिखाए काले झंडे

कनीराम यादव/आगरा मालवा: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव से पहले सोमवार को आगर-मालवा में 865.72 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने ऐसे किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र भी वितरित किया जिनके 2 लाख तक के कर्ज माफ हुए हैं.

समारोह में पहुंचने से पहले सीएम कमलनाथ ने प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन किये. इसके बाद नवीन संयुक्त कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. बता दें कि इस भवन में कलेक्टरेट सहित सभी विभागों के कार्यालय संचालित होंगे. इसके साथ ही 615 करोड़ की नल जल योजना सहित कुल 865 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया.

fallback

कांग्रेस सरकार ने वचन निभाया
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वचन दिया था और सरकार ने अपना वचन निभाया. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि 15 साल में प्रदेश की कानून-व्यवस्था बर्बाद हो गई थी. बीजेपी के समय में जितने उद्योग नहीं लगे उससे ज्यादा बंद हो गए. सीएम ने आगर में हॉर्टिकल्चर हब बनाने का भी ऐलान किया.

''नौजवान, किसान और बेरोजगार की बात नहीं करते PM''
सीएम कमलनाथ ने दिल्ली दंगों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी. साथ ही पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नौजवान, किसान और बेरोजगार की बात नहीं करते, वो सिर्फ पाकिस्तान, राष्ट्रवाद की बात करते हैं'.

हिरासत में लिए गए भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी

किसानों के कर्ज माफी संबंधी प्रमाण पत्र बांटने पहुंची कमलनाथ सरकार ने प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम में भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी को भी बुलाया था. लेकिन महेंद्र सोलंकी के लिए कोई नियत स्थान नहीं था, किसी तरह एक कुर्सी खाली होने पर वो बैठे. इसके बाद संबोधन के लिए भी न बुलाए जाने से नाराज होकर महेंद्र सोलंकी मंच से उठकर चले गए.

इसके बाद महेंद्र सोलंकी और उनके समर्थकों ने कमलनाथ सरकार के कामों पर नाराजगी जाहिर करते हुए काले झंडे दिखाए. जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और एसपी ऑफिस ले गई. जहां कई भाजपाइयों ने दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर उपचुनाव को लेकर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया और सांसद के अपमान पर नाराजगी जाहिर की.

कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार के कई मंत्री रहे मौजूद
कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह, जल संसाधन मंत्री हुकूम सिंह कराड़ा, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन सुभाष यादव के साथ-साथ निर्दलीय विधायक सुसनेर राणा, विक्रम सिंह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: दिग्विजय ने लगाए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप तो बोले शिवराज, 'कमलनाथ को ब्लैकमेल कर रहे दिग्गी'

लाइव टीवी देखें:

Trending news