मुरैना जिले के भौनपुरा गांव में खुदाई के दौरान एक प्रतिमा मिली है. इस प्रतिमा का स्वरूप दक्षिण भारत के तिरुपति मंदिर में स्थित भगवान बालाजी की मूर्ति से मिलता है.
Trending Photos
मुरैनाः मुरैना जिले के सिहोनिया क्षेत्र के चिराई भौनपुरा गांव में एक बेहद पुरानी मूर्ति खुदाई के दौरान निकली है. यह मूर्ति हूबहू तिरुपति बालाजी भगवान की लग रही है. बताया जा रहा है कि यह मूर्ति 11 वीं सदी की है. मूर्ति के अलावा इस मूर्ति की कुछ और अवशेष भी मिले हैं. पुरातत्व विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
मंदिर बनाने के लिए चल रहा था खुदाई का काम
दरअसल, भौनपुरा गांव में चिल्लासन देवी का मंदिर बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा है. खुदाई के दौरान 6 से 7 फीट नीचे अचानक से कुछ पुराने पत्थर मिले, जिसके बाद ग्रामीणों ने उस स्थान पर और खुदाई की जिसके बाद मूर्ति निकली है. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी, जहां अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को बुलाया.
ये भी पढ़ेंः IIT में सिलेक्शन, नहीं मिली मनपसंद ब्रांच, पबजी बंद होने से डिप्रेशन, कर ली आत्महत्या
11 वीं सदी की बताई जा रही मूर्ति
भौनपुरा गांव पहुंचे पुरातत्व विभाग के अधिकारी अशोक शर्मा ने मूर्ति की जांच के बाद बताया कि यह प्रतिमा 11वीं सदी की है. इस प्रतिमा का स्वरूप दक्षिण भारत में स्थित तिरुपति मंदिर में स्थित भगवान बालाजी की मूर्ति से मिलता है. पुरातत्व अधिकारियों के अनुसार चिराई भौनपुरा गांव मुरैना जिले के प्राचीन सिहोनियां क्षेत्र के पास है. जहां कभी कच्छपघात कालीन राजाओं का शासन था. हो सकता उस वक्त यहां कोई मंदिर बनाया गया होगा जो समय के साथ जमींदोज हो गया होगा. जिसके अवशेष अब मिले हैं. हालांकि पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
पुरातत्व विभाग करेगा जांच
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मूर्ति मिलने के बाद उसकी और जांच की जाएगी. जबकि ग्रामीणों को निर्देश दिए गए हैं कि अब आगे की खुदाई का काम सावधानीपूर्वक किया जाए. अगर कोई और अवशेष मिले तो इसकी जानकारी तत्काल पुरातत्व विभाग को दी जाए. पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की माने तो अगर यहां और अवशेष मिलते हैं तो इस स्थान से जुड़ी कोई प्राचीन जानकारी भी मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः व्यापमं घोटालाः CBI ने पेश की चार्जशीट, चिरायु मेडिकल कॉलेज के संचालक सहित 60 आरोपी, 28 को अगली सुनवाई
WATCH LIVE TV