MP Police की डर्टी पिक्चर में चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, चला रहे थे हनी ट्रैप गैंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh962589

MP Police की डर्टी पिक्चर में चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, चला रहे थे हनी ट्रैप गैंग

 जिले के चर्चित हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया सहित 3 अन्य पुलिसकर्मी व एक महिला के खिलाफ कोतवाली थाने में मंगलवार देर रात केस दर्ज कर लिया है. 

निलंबित पुलिसकर्मी

होशंगाबाद: जिले के चर्चित हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया सहित 3 अन्य पुलिसकर्मी व एक महिला के खिलाफ कोतवाली थाने में मंगलवार देर रात केस दर्ज कर लिया है. एसआई नलवाया, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक ताराचंद जाटव और महिला सुनीता ठाकुर के खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र, धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. 

2 बदमाशों ने नशे की हालत में बीच सड़क नर्स को बेरहमी से पीटा, बचाने आए डॉक्टर को भी नहीं छोड़ा

बता दें कि कोतवाली थाने पदस्थ रहने के दौरान सब इंस्पेक्टर जय नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ ताराचंद जाटव द्वारा आरोपी महिला सुनीता ठाकुर के साथ मिलकर कुछ लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए मांगते थे. शिकायत के बाद एसआई जय नलवाया को डीआईजी जे एस राजपूत ने एक जुलाई को बर्खास्त किया था. एसपी संतोष सिंह गौर ने महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, ताराचंद जाटव व मनोज वर्मा को बर्खाश्त कर चुके है. बर्खाश्त होने के करीब 40 दिन बाद खाकी पर दाग लगाने वाले चारों पुलिसकर्मी व महिला के खिलाफ मंगलवार रात को केस दर्ज हुआ. 

इन धाराओं में केस दर्ज
आरोपियों पर धारा 384, 389, 465, 468, 471, 120-बी के तहत एफआईआर में सब इंस्पेक्टर सहित पांचों को आरोपी बनाया है.

चोरी हुई बाइक के लिए मन्नतः बीमा क्लेम की राशि मिल जाए; इच्छा पूरी होते ही चढ़ाई चांदी की बाइक

इस तरह करते थे ब्लैकमेलिंग
दरअसल कोतवाली थाने में शांतिनगर निवासी युवक भविष्य ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में सुनीता ठाकुर नाम की महिला के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद से आरोपी महिला अभी फरार चल रही है. आरोपी महिला पहले युवाओं को बहला फुसलाकर होटल में बुलाती थी. जिसके बाद वीडियो बनाकर पुलिस युवाओं पर दबाव डालकर ब्लैकमेलिंग करते थे और रुपयों की डिमांड करते थे, फिर रुपयों को आपस मे बांट लेते थे.  

WATCH LIVE TV

Trending news